18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 में छूट रहा हर चौथा कैच, जानें कौन सी टीम की सबसे खराब फिल्डिंग

Catching efficiency on decline in IPL 2025: आईपीएल 2025 में 2020 के बाद सबसे खराब फिल्डिंग देखने को मिल रही है। शुरुआती 40 मैचों में 111 कैच छोड़े गए हैं। अब तक सबसे अच्‍छी फिल्डिंग मुंबई इंडियंस की रही है तो सबसे खराब फिल्डिं का प्रदर्शन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 24, 2025

Catching efficiency on decline in IPL 2025: क्रिकेट रन बनाना और विकेट निकालना जितना महत्‍वपूर्ण होता है, उतना ही कैच पकड़ना भी होता है। इसी वजह से 'पकड़ो कैच जीतो मैच और छोड़ो कैच हारो मैच' की कहावत भी कही जाती है। आईपीएल 2025 में जहां हमेशा की तरह बड़े हिट देखने को मिल रहे हैं तो वहीं कैच छूटने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इस सीजन के पहले 40 मैचों में अब तक 111 कैच छूटे हैं, जो 2020 से अब तक किसी भी सीजन में सबसे ज़्यादा है। आज हम आपको आंकड़ों के साथ बताएंगे कि इस सीजन में किस टीम ने सबसे ज्‍यादा कैच छोड़े हैं और किसकी फिल्डिंग सबसे ज्‍यादा खराब रही है।

कैच पकड़ने की क्षमता में आई गिरावट

आईपीएल 2025 में हर चार में से एक कैच छोड़ा गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 में 40 मैचों के बाद कुल 111 कैच छोड़े गए हैं। इस बार कैच पकड़ने की क्षमता 75.2% रही है, जो 2020 (76.3) के बाद से आईपीएल में पहले 40 मैचों के बाद सबसे कम है। इसके अलावा 247 मिसफील्ड और 172 रन-आउट गलत थ्रो के कारण चूके हैं। ये दोनों ही 2024 की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।

मुंबई इंडियंस ने की सबसे अच्छी फील्डिंग

मुंबई इंडियंस अब तक सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाली टीम रही है, जिसकी कैचिंग दक्षता 83.6% है और सबसे कम मिसफील्ड (14) है। उनकी रन-आउट दक्षता केवल दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर है, लेकिन उन्होंने लक्ष्य को तब हासिल किया, जब इसकी जरूरत थी। एक ही ओवर में तीन रन-आउट करके दिल्ली में रोमांचक जीत हासिल की, जिसने काफी हद तक उनके अभियान को पुनर्जीवित किया है।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने IPL में हासिल की बड़ी उपलब्धि, मलिंगा के 6 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

सीएसके ने की सबसे खराब फिल्डिंग

वहीं, सीएसके ने आईपीएल 2025 में अब तक सबसे खराब फिल्डिंग की है, जिसके चलते वह सबसे निचले पायदान पर है। सीएसके ने कुल 16 कैच छोड़े हैं। इस मामले में डीसी भी कम नहीं है। दिल्‍ली ने 15 कैच छोड़े हैं और वह इस पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। जबकि प्‍लेऑफ की टेबल में टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस 11 कैच छोड़ने के चलते इस तालिका में चौथे पायदान पर है।