23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्टिकल 370 पर बौखलाए शाहिद अफरीदी को गौतम गंभीर का मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 ( Article 370 ) को खत्म करने पर सवाल उठाने वाले शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi ) को गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) ने आइना दिखाया है।    

less than 1 minute read
Google source verification
Gautam Gambhir

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A खत्म करने के बाद राजनेता और सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कश्मीर पर अक्सर पाकिस्तान के पक्ष में बोलने वाले पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आर्टिकल 370 A को हटाने जाने को लेकर सवाल उठाए हुए कहा कि कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। अफरीदी ने मामले में सयुक्त राष्ट्र से दखल की भी मांग की थी।

आर्टिकल 370 हटने से बौखलाए शाहिद अफरीदी, हिंदुस्तान को लेकर कह दी ये बड़ी बात

गंभीर ने अफरीदी को बड़े ही रोचक अंदाज में करारा जवाब दिया

कश्मीर मुद्दे पर शाहिद अफरीदी के बेतुके बोल के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अफरीदी को बड़े ही रोचक अंदाज में करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी ने एकदम सही कहा है। मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इस मुद्दे को उठाने के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। लेकिन यहां पर अफरीदी ये बताता भूल गए कि मानवाधिकारों का उल्लंघन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( Pok ) में हो रहा है। साथ ही गंभीर ने ऐसी बात भी कही जिससे पाकिस्तान की टेंशन और बढ़ सकती है। उन्होंने पीओके में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले का समाधान करने की बात भी कही।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर नवदीप सैनी ने पीएम को कहा - शुक्रिया

सयुक्त राष्ट्र पर कुछ नहीं करने का भी आरोप लगाया

आपकों बता दें कि जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने से अफरीदी बहुत नाराज दिखे। साथ ही उन्होंने मामले में सयुक्त राष्ट्र पर कुछ नहीं करने का भी आरोप लगाया।