
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) ने क्रिकेट के मैदान पर भले ही गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए हो, लेकिन वह अपनी गर्लफ्रेंड एलिसा मिगुएल के प्यार की पिच में बोल्ड हो गए। हाल ही पूरन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपने फ्रेंडस और रिश्तेदारों को अपनी सगाई की जानकारी दी। बता दें कि लंबे समय से निकोलस और एलिसा मिगुएल (Alyssa Miguel) रिलेशनशिप में थे। शेयर की गई तस्वीर में वे अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों के बल बढ़कर अनोखे अंदाज में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। अब तक हजारों लोग इस फोटो को लाइक कर इस खूबसूरत कपल पर प्यार लुटा चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
निकोलस पूरन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर अपनी सगाई की जानकारी दी। इस तस्वीर में वह घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड एलिसा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। जिस जगह पूरन ने अपनी गर्लफ्रेंड का प्रपोज करने का फैसला किया वह जगह भी इस खूबसूरत कपल की तरह शानदार है। तस्वीर शेयर करते हुए पूरन ने लिखा,‘भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि एलिसा मिगुएल और मैंने सगाई कर ली है। लव यू मिग्ज। मैंने तुम्हें पा लिया है।'
क्रिकेटर्स ने दी बधाई
निकोलस पूरन के सगाई के ऐलान के बाद फैंस उन्हें शुभकामाएं और बधाई दे रहे हैं। अर्शदीप सिंह, जेसन होल्डर और कीरोना पोलार्ड समेत कई क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है। आईपीएल 2020 में पूरन, किंग्स इलवेन पंजाब की तरफ से खेले थे। उन्होंने 14 मैचों में 353 रन बनाए थे। हालांकि, पंजाब की टीम प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। फिलहाल निकोलस पूरन न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं।
Updated on:
19 Nov 2020 12:20 pm
Published on:
19 Nov 2020 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
