11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fact Check: पाकिस्तान समय पर नहीं तैयार कर पाया स्टेडियम तो ICC के CEO ने दे दिया इस्तीफा? जानें क्या है पूरी सच्चाई

Champions Trophy 2025: आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्यॉफ एलार्डिस ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उठाए गए इस कदम को लेकर अब क्रिकेट जगत में कई तरह की बातें होने लगी हैं।

2 min read
Google source verification
Ct25

Champions Trophy 2025: ज्यॉफ़ एलार्डिस ने नई चुनौतियों को निभाने की इच्छा का हवाला देते हुए ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान को मेजबानी देने और स्टेडियम में कार्यों में देरी की वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब पाकिस्तान को मेजबानी सौंपी गई तो इसके पीछे कोई वजह नहीं दी गई है। अब चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में एक महीने का समय भी नहीं बचा है और स्टेडियमों का काम अभी भी चल रहा है। लाहौर में तो अब तक कंक्रीट का काम भी पूरा नहीं हुआ, ऐसे में 19 फरवरी तक स्टेडियम को तैयार कर पाना मुश्किल लग रहा है।

हालांकि ज्यॉफ़ एलार्डिस ने अपने ऐलान में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया है और न ही आईसीसी ने इस पर कोई बयान दिया है। एलार्डिस ने 2020 में मनु साहनी को पद से हटाए जाने के बाद आठ महीने तक इस पद पर अंतरिम तौर पर काम किया था और इसके बाद नवंबर 2021 में उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था। वह ICC में 2012 से ही काम कर रहे थे, जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ कार्यकाल समाप्त करने के बाद ICC में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में क्रिकेट के जनरल मैनेजर के रूप में काम किया था।

एलार्डिस ने कहा, "ICC के CEO पद पर कार्यरत रहना मेरे लिए गर्व की बात थी। इस दौरान हमने जो भी लक्ष्य हासिल किए उस पर मुझे गर्व है, चाहे वह क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ले जाना हो या ICC सदस्यों को वित्तिय लाभ पहुंचाना हो। मैं ICC के अध्यक्ष, बोर्ड के तमाम सदस्य और पूरे क्रिकेट समूह का पिछले 13 वर्षों में मुझे दिए अपार समर्थन करने के लिए आभारी हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाला समय क्रिकेट के लिए उत्सुकता भरा समय होगा और मैं इसके लिए वैश्विक क्रिकेट समूह को अपनी शुभेच्छाएं देता हूं।"

जय शाह ने क्या कहा?

एलार्डिस ने पद छोड़ने का फ़ैसला ऐसे समय लिया है जब कुछ ही दिन पहले BCCI के पूर्व सचिव जय शाह ने ICC के अध्यक्ष के पद पर ग्रेग बार्कली की जगह ली है। शाह ने कहा, "मैं ICC बोर्ड की ओर से ज्यॉफ़ का उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ले जाने में उन्होंने काफ़ी मेहनत की है। हम उनकी सेवा पाकर ख़ुश हैं और हम उनके भविष्य के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।" ICC ने अपने बयान में कहा है कि बोर्ड एलार्डिस का उत्तराधिकारी ढूंढने के लिए क़दम उठाएगा।

ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ के 1 रन बनाते ही क्रिकेट इतिहास में बना अनोखा संयोग, जानकर आप भी पकड़ लेंगे सिर