11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs AUS 1st Test: स्टीव स्मिथ के 1 रन बनाते ही क्रिकेट इतिहास में बना अनोखा संयोग, जानकर आप भी पकड़ लेंगे सिर

SL vs AUS 1st Test: 35 साल के स्टीव स्मिथ एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के साथ 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
Steve Smith

SL vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन इतिहास रच दिया। उन्होंने पहले स्कोरिंग शॉट के साथ अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। श्रीलंका दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे स्मिथ इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले सिर्फ चौथे ऑस्ट्रेलियाई और यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन गए हैं। 35 वर्षीय स्मिथ एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के साथ 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हो गए। दिलचस्प बात यह है कि तीनों ने जब अपना 10,000वां रन बनाया था, तब वे टेस्ट टीम के कप्तान थे।

क्रिकेट में बना अनोखा संयोग

सबसे बड़ा संयोग ये है कि स्टीव स्मिथ पिछली सीरीज में भी यह कारनामा कर सकते थे लेकिन वह कप्तान नहीं थे। उनपर कप्तानी का बैन भी लगा था, जो बाद में हटा दिया गया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी पारी तक उनका आंकड़ा 9999 तक पहुंचा था और जैसे ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला रन बनाया, वह ऑस्ट्रेलिया ने उन चारों खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने 10 हजार टेस्ट रन तो बनाए ही हैं, साथ ही कप्तान रहते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

अपनी 205वीं पारी में बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर मिड-ऑन पर सिंगल लेकर, पारी के हिसाब से 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। मैचों के मामले में, केवल ब्रायन लारा (111) ने स्मिथ के 115 से कम टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है। लारा, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा (सभी ने 195 पारियां लीं) और रिकी पोंटिंग (196) ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।

संगाकारा का औसत सबसे बेहतर

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में, केवल पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 196 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। स्मिथ ने 55 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं, जबकि कुमार संगकारा बेहतर औसत (57.40) के साथ 10,000 के आंकड़े को पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में, केवल जो रूट के 12,972 टेस्ट रन स्मिथ से अधिक हैं। भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपने करियर के 9,999 रनों पर आउट होने के बाद, स्मिथ ने बुधवार को पहली गेंद पर अपना 10,000वां रन बनाया।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले सत्र में 137/2 के स्कोर पर बल्लेबाजी की और प्रभात जयसूर्या की गेंद पर मिड-ऑन पर एक रन मारा, जिसके लिए दर्शकों ने तालियां बजाईं। इसके बाद उन्होंने अपने बल्लेबाजी साथी उस्मान ख्वाजा को गले लगाया।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के इन 2 ब्लंडर फैसलों से हारी टीम इंडिया! हार के बाद उठे सवाल