
क्रिकेट विश्व कप : विंडीज के खिलाफ मैच रद्द होने से खुश हैं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान प्लेसिस
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके साथ ही टी20 सीरीज समाप्त हो जाएगी। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के हाथों में होगी। टेस्ट सीरीज के लिए फाफ डू प्लेसी भारत आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनके साथ कुछ ऐसा हो गया है कि उन्हें अब भारत आने में देरी होगी।
ब्रिटिश फ्लाइट में अपनी किट भूल गए फाफ
दरअसल, फाफ डू प्लेसी की भारत आने वाली फ्लाइट छूट गई और इतना ही नहीं उनकी क्रिकेट किट भी ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में ही रह गई। आपको बता दें कि भारत आने के लिए डुप्लेसी की फ्लाइट दुबई से थी, लेकिन ब्रिटिश एयरवेज की जिस फ्लाइट में वह यात्रा कर रहे थे, वो फ्लाइट पहले ही दुबई के लिए चार घंटे की देरी से पहुंची थी, जिसके बाद वह इंडिया के लिए फ्लाइट नहीं ले पाए। इसके अलावा वो अपनी किट भी फ्लाइट में भूल गए।
ट्वीट कर जताई नाराजगी
फाफ ने इस घटना के बाद ट्वीट कर ब्रिटिश एयरवेज को फटकार भी लगाई। उन्होंने लिखा कि आखिरकार चार घंटे की देरी के बाद वह फ्लाइट में बैठ पाएं, इस देरी के कारण वह इंडिया के लिए अपनी अगली फ्लाइट नहीं पकड़ पाएंगे, क्योंकि उस फ्लाइट को उड़ान भरने में सिर्फ 10 घंटे की बचे हैं, डुप्लेसी को सिर्फ इसी समस्या से दो चार नहीं होना पड़ा, बल्कि ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट में उनका क्रिकेट किट भी रह गया।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और भारत (South Africa vs India) के बीच दो अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में और दूसरा टेस्ट मैच पुणे में और तीसरा टेस्ट रांची में खेला जाएगा, जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
Updated on:
21 Sept 2019 01:19 pm
Published on:
21 Sept 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
