19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फखर जमां के पास आज एक और World Record बनाने का मौका, तोड़ेगे विवि रिचर्ड्स का कीर्तिमान

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंतिम मैच आज होना है। इस मैच में फखर जमां के पास एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

2 min read
Google source verification
fakhar

फखर जमां के पास आज एक और World Record बनाने का मौका, तोड़ेगे विवि रिचर्ड्स का कीर्तिमान

नई दिल्ली। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का अंतिम मैच आज खेला जाना है। बुलवायो में खेले जाने वाले इस मैच में पाकिस्तान की कोशिश एक और जीत दर्ज करते हुए जिम्बाब्वे का सुपड़ा साफ करने की होगी। वहीं मेजबान जिम्बाब्वे की टीम अंतिम मुकाबले को जीत कर अपना सम्मान बचाना चाहेगी। टीम की रणनीति से इतर बात करें तो आज पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां के पास एक और बड़ा कीर्तिमान बनाने का सुनहरा अवसर है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे फखर से क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वो आज इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

क्या है वो बड़ा रिकॉर्ड-
एकदिवसीय क्रिकेट में रन बनाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। मैदान में उतरते ही हर बल्लेबाज की चाहत होती है कि वो तेज गति से रन बनाए। लेकिन जरुरी नहीं कि जो आप चाह रहे हो वो हो ही जाए। एकदिवसीय क्रिकेट में 1000 रन पूरा करना बल्लेबाज के लिए उपलब्धि मानी जाती है। लेकिन ये उपलब्धि तब सबसे खास हो जाती है जब कोई बल्लेबाज इसे सबसे तेज बना डाले।

फखर बना सकते है सबसे तेज 1000 रन-
आज फखर जमां सबसे तेज 1000 रन बना सकते है। इसके लिए उन्हें आज जिम्बाब्वे के खिलाफ 38 रनों की जरुरत है। फखर के नाम पर इस समय 17 एकदिवसीय मैचों 980 रन दर्ज है। इन 17 मैचों में फखर ने एक दोहरा शतक, तीन शतक पांच अर्धशतक लगा चुके है। फखर ने इस सीरीज के पिछले मैच में भी 210 रनों की पारी खेली थी।

तोडेंगे विवि रिचर्ड्स का रिकॉर्ड-
यदि आज फखर 20 रन बना लेते है तो वो वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विवि रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि इस समय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड रिचर्ड्स के नाम पर है। रिचर्ड्स ने यह कारनामा अपनी 21 पारी में किया था। जबकि फखर आज अपनी 18वीं पारी में ही ये कर सकते है।