कॉमेंट्री के सुपरस्टार हर्षा भोगले को 40 साल पहले भारत-पाक के मैच के लिए मिले थे सिर्फ इतने पैसे, पे-स्लिप वायरल
नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2023 01:35:39 pm
Harsha Bhogle : क्रिकेट की दुनिया में कमेंटेटर हर्षा ने अपने करियर के 40 साल पूरे किए हैं। उन्होंने 40 पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से पहले मैच के लिए मिले पैसों की पे स्लिप भी शेयर की है। वह मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था।


कॉमेंट्री के सुपरस्टार हर्षा भोगले को 40 साल पहले भारत-पाक के मैच के लिए मिले थे सिर्फ इतने पैसे, पे-स्लिप वायरल।
Commentator Harsha Bhogle : क्रिकेट की दुनिया में कमेंटेटर हर्षा भोगले बड़ा नाम है। सभी क्रिकेट फैंस उन्हें सुनना पसंद करते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे किए हैं। इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी उनमें पहले जैसा जोश नजर आता है। उन्होंने 40 पूरे होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से पहले मैच के लिए मिले पैसों की पे स्लिप भी शेयर की है। वह मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था। उस मैच के बाद हर्षा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।