31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 में निकोलस पूरन ने की छक्‍कों की बारिश, सबसे तेज शतक लगाकर MI को जिताया खिताब

Nicholas Pooran : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। पूरन ने महज 16 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर 40 गेंदों पर न केवल लीग का सबसे तेज शतक लगाया, ब‍ल्कि इसके बाद भी विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी जारी रखी।

2 min read
Google source verification
fastest-hundred-in-mlc-2023-nicholas-pooran-scores-century-off-40-balls-during-mi-new-york-vs-seattle.jpg

T20 में निकोलस पूरन ने की छक्‍कों की बारिश, सबसे तेज शतक लगाकर MI को जिताया खिताब।

Nicholas Pooran : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। MI न्यूयॉर्क और सिएटल ओर्कास के बीच एमएलसी 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस खिताबी मैच में निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। पूरन ने महज 16 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर 40 गेंदों पर न केवल लीग का सबसे तेज शतक लगाया, ब‍ल्कि इसके बाद भी विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी जारी रखी। पूरने ने केवल 55 गेंद का सामना करते हुए 13 छक्‍के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 137 रन की पारी खेली है। पूरन की बल्‍लेबाजी के दम पर MI न्‍यूयॉर्क ने 7 विकेट से खिताबी जीत हासिल की है।


दरअसल, इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सिएटल ओर्कास की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। सिएटल ओर्कास के लिए क्विंटन डीकॉक ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की शानदार पारी खेली तो एमआई न्‍यूयॉर्क के लिए बोल्‍ट और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। इसके बाद MI न्यूयॉर्क ने पूरन की बल्‍लेबाजी के दम पर 184 रन का टार्गेट महज 16 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गेंदबाजों ने लाइन लेंथ खोई

जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो MI न्यूयॉर्क का पहला विकेट 0 के स्‍कोर पर गिर चुका था। इसके बाद पूरन ने विस्‍फोटक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। पूरन को बल्‍लेबाजी करता देख गेंदबाजों ने लाइन लेंथ खो दी थी। पूरन ने 249 से ज्‍यादा के स्टाइक रेट से टी-20 में जमकर धमाल मचाया।

यह भी पढ़ें: वेस्‍इंडीज से हारने के बाद टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कह डाली बड़ी बात


बाउंड्री से बनाए 118 रन

पूरन ने अपनी पारी में 13 छक्के और 10 चौके लगाए। इस तरह उन्‍होंने छक्कों से 78 रन तो चौकों से 40 रन के साथ 118 रन तो बाउंड्री से ही बटौरे। महज 19 रन उन्‍होंने सिंगल-डबल से लिए और कुल 137 रन की दमदार पारी खेली। यह उनकी टी-20 में सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है।

यह भी पढ़ें:लाबुशेन से इंग्लैंड टीम के समर्थक ने कहा कुछ ऐसा कि हो गई भिड़ंत, देखें वीडियो

Story Loader