15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फिन एलन ने विश्व क्रिकेट में रचा इतिहास, 19 छक्कों के साथ 151 रन ठोककर मचाई तबाही, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

Finn Allen World record: फिन एलन ने एमएलसी 2025 में महज 51 गेंदों पर 5 चौके और 19 छक्कों की सहायता से 151 रन ठोक डाले हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है।

भारत

lokesh verma

Jun 13, 2025

Finn Allen World record
Finn Allen World record: एमएलसी 2025 में 150 रन पूरे करने के बाद बल्‍ला उठाते फिन एलन। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/CricCrazyJohns)

Finn Allen World record: मेजर क्रिकेट लीग 2025 के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार बल्‍लेबाज फिन एलन ने बल्‍ले से जमकर तबाही मचाई है। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेले गए इस मैच में फिन एलन ने महज 34 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो कि एमएलसी का सबसे तेज शतक है। इसके बाद भी गेंदबाजों की धुनाई करना जारी रखते हुए 51 गेंदों पर 151 रन ठोक डाले। उन्‍होंने ये रन पांच चौके और 19 छक्‍कों की सहायता से बनाए। इसके साथ ही उन्‍होंने टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

क्रिस गेल और साहिल का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त

बता दें कि टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का विश्‍व रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल और एस्तोनिया के साहिल चौहान के नाम पर दर्ज था, जिन्‍होंने अपनी एक पारी में 18-18 छक्‍के जड़े थे। वहीं, अब फिन एलन ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक पारी में सबसे ज्‍यादा 19 छक्के लगाकर विश्‍व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं, वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन पूरे करने वाले प्लेयर भी बन गए।

निकोलस पूरन का रिकॉर्ड भी टूटा

क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में एक पारी में 18 सबसे ज्‍यादा छक्‍के बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017 के दौरान रंगपुर राइडर्स के लिए जड़े थे। इसके बाद पिछले साल ही 2024 में एस्‍तोनिया के साहिल चौहान ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वहीं, एलन ने एमएलसी में सबसे तेज शतक के मामले में निकोलस पूरन को पीछे छोड़ा है, जिन्‍होंने 40 गेंदों पर शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें :श्रेयस अय्यर को महज 10 दिन में दूसरा झटका, आईपीएल 2025 के बाद अब ये खिताब भी हारे

एमएलसी के इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर

फिन एलन की धमाकेदार पारी के दम पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 269 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। ये स्‍कोर एमएलसी के इतिहास का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है।