
टीम इंडिया की पार्टी खराब कर दो... इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी टीम से की ये मांग।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम से वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को मेजबान टीम के खिलाफ खेलते हुए भारत की पार्टी खराब करने और उन्हें पहली बार हराने का आग्रह किया है। आधे से ज्यादा वर्ल्ड कप के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 2 अंक के साथ 9वें पायदान पर है। वह सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर है। इसके बावजूद नासिर हुसैन को इंग्लैंड की टीम एक प्रभावशाली टीम लगती है।
नासिर हुसैन ने कहा कि खिलाड़ियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं बैज के लिए खेलने जैसी घिसी-पिटी बातों में माहिर नहीं हूं, लेकिन इंग्लैंड को अब यही करना है। उन्हें रविवार को लखनऊ जाना है और भारत की पार्टी खराब करनी है। उन्हें ऐसा करना ही होगा। हुसैन ने द डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा कि भारत और दुनिया को याद दिलाएं कि वे कितने महान क्रिकेटर थे और अब भी हैं।
व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का आग्रह
बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ करारी हार के बाद नासिर हुसैन ने सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के दृष्टिकोण पर सवाल उठाया था और इंग्लिश टीम के एक युग का अंत बताते हुए उनसे बाहर निकलने और व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया था। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया कि हम अपने सफेद गेंद के इतिहास के कुछ महानतम खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन यह उनमें से कुछ के लिए बहुत दूर का पुल साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें :हेड और वॉर्नर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद 388 पर ढेर हुआ ऑस्ट्रेलिया
'एक युग के अंत जैसा'
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से पहले टीम नहीं बदली होती। लेकिन, मैं निश्चित रूप से अब इसे बदलने के बारे में सोच रहा हूं, क्योंकि यह एक युग के अंत जैसा लगता है। इससे इंग्लैंड की इस टीम ने जो हासिल किया है, उससे कुछ भी कम नहीं होता है। हम सभी हताश और उदास हो सकते हैं और कह सकते हैं कि इनमें से बहुतों से छुटकारा पाएं। लेकिन, उन्होंने हमें छह या सात साल बिल्कुल शानदार सफेद गेंद वाला क्रिकेट दिया है।
यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड का हुआ ऐलान
Published on:
28 Oct 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
