
राहुल द्रविड़
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद इस सीजन के शुरू होने से पहले ही इसको लेकर लोगों में उत्साह भी काफी देखने को मिल रहा है। आईपीएल में इस बार युवा खिलाड़ियों पर भी हर किसी की नजर रहेगी। खास तौर पर ऐसे खिलाड़ी जिनकी तारीफ पहले ही दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी कार्तिक त्यागी जिनके मुरीद खुद भारतीय टीम की दीवार के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Drawid ) भी कर चुके हैं।
दरअसल राहुल द्रविड कार्तिक की गेंदबाजी के कायल हो चुके हैं। हाल में राहुल कार्तिक त्यागी की गेंदबाजी की काफी तारीफ भी की थी। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि कार्तिक को आईपीएल में देखना रोमांचक होगा।
आईपीएल के ताजा सीजन के आगाज पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। अंडर19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कार्तिक पहली बार आईपीएल खेलने वाले हैं। यही वजह है कि उनके खेल पर समर्थकों के साथ-साथ कई दिग्गजों की नजरें टकी हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा खास है राहुल द्रविड़ की ओर से इनकी तारीफ किया जाना।
महज 17 साल की उम्र में रणजी खेलने वाला यह गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैदान में उतरेगा। कार्तिक ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और दिग्गज राहुल द्रविड़ उनके प्रदर्शन से मुरीद होने वालों में शामिल हैं।
दरअसल कार्तिक की गेंदबाजी में रफ्तार तो है ही साथ ही वे स्विंग में भी कमाल करने में माहिर हैं। यही वजह है कि अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के लिए दीवार बनकर विकेट पर टिकने वाले राहुल द्रविड़ भी इनकी गेंदबाजी के कायल हो गए हैं। उनकी तारीफ ने ही आईपीएल में कार्तिक की मौजूदगी को खास बना दिया है।
1.30 करोड़ में राजस्थान रॉयल ने खरीदा
आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में कार्तिक त्यागी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ रुपए में अपने नाम किया था।
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वे आने वाले समय में देश के सबसे कामयाब तेज गेंदबाजों में शामिल हो सकते हैं। आईपीएल में कार्तिक का मुकाबला जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनाद्कट और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों से है।
Published on:
17 Sept 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
