
भारत के सामने पाक ने टेके घुटने, रमीज राजा बोले- जीत नहीं सकते तो कम से कम संघर्ष करें।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के पहले ही घुटने टेकने और 7 विकेट से करारी हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने खूब खरी-खोटी सुनाई है। बहुप्रतीक्षित मैच में मौके पर खरा नहीं उतरने और भारत को कड़ी टक्कर नहीं देने को लेकर रमीज ने पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की है। मैच में एक समय पाकिस्तान भारत को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने की ओर बढ़ रहा था। टीम का स्कोर दो विकेट पर 155 रन था, लेकिन अगले 13 ओवर में पाकिस्तान ने जैसे भारत के सामने हथियार ही डाल दिए। और 36 रन के लिए आठ विकेट गंवा दिए।
पाकिस्तान के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा (86) ने नेतृत्व किया और मेजबान टीम ने पाकिस्तान के आक्रमण को खारिज करते हुए लगभग 20 ओवर शेष रहते जोरदार जीत हासिल की। इस शानदार जीत के साथ ही भारत की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
पाकिस्तान की कड़ी आलोचना
आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट के नए एपिसोड में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने भारत के खिलाफ साधारण प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की। रमीज राजा ने कहा कि जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो जाहिर तौर पर यह ऐसा माहौल होता है, जहां 99 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक और भीड़ होती है। मैं यह सब समझता हूं।
'कम से कम प्रतिस्पर्धा तो करें'
राजा ने कहा कि लेकिन बाबर आजम ने चार या पांच साल तक इस टीम का नेतृत्व किया है। इसलिए आपको मौके पर खरा उतरना होगा। यदि आप जीत नहीं सकते, तो कम से कम प्रतिस्पर्धा तो करें। पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खराब रेकॉर्ड के कारण पाकिस्तान पर दबाव है। यह वास्तविकता है और पाकिस्तान को इसके बारे में कुछ करना होगा। उन्हें भारत के खिलाफ 'चोकर्स' नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह कोई बड़ा टैग नहीं है।
'टेलेंडर्स क्या कर रहे थे?'
उन्होंने आगे कहा कि यह उन्हें चोट पहुंचाने वाला है। यह डराने वाला है, यह पीटने वाला है और वे तीनों विभागों में पिछड़ गए हैं और मात खा गए हैं। बाबर आजम और वरिष्ठ खिलाड़ियों को कुछ युवा बच्चों के साथ एकजुट होना होगा और उन्हें आगे बढ़ाना होगा और उत्तर ढूंढना होगा। उन्होंने कहा कि ड्राइंग बोर्ड पर कहा जा रहा है कि हमारी स्पिन संघर्ष कर रही है, हमें 50 या 49 रन बनाकर आउट नहीं होना चाहिए और टेलेंडर्स क्या कर रहे थे?
Published on:
15 Oct 2023 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
