8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रुख सख्त, Pahalgam Attack के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर कही बड़ी बात

Sourav Ganguly on India vs Pakistan Cricket: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, पाकिस्तान के साथ शत-प्रतिशत संबंध तोड़ देने चाहिए। सख्त कार्रवाई जरूरी है। यह कोई मजाक नहीं है। ऐसा हर साल होता है। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

2 min read
Google source verification
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly on India vs Pakistan Cricket: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए भारत और पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर बड़ा अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंधों को तोड़ देना चाहिए, यहां तक कि आईसीसी टूर्नामेंट और एशियन टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए।

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष ने कहा कि हर दूसरे साल भारतीय धरती पर कोई न कोई आतंकवादी गतिविधि होती है, इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, पाकिस्तान के साथ शत-प्रतिशत संबंध तोड़ देने चाहिए। सख्त कार्रवाई जरूरी है। यह कोई मजाक नहीं है। ऐसा हर साल होता है। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 MI vs LSG Dream 11 Team: रोहित शर्मा या मार्करम को बनाएं कप्तान, ड्रीम 11 टीम में इन खिलाड़ियों को गलती से भी न चुनें

BCCI उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

वहीं, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं, हम पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी आलोचना करते हैं। हमारी सरकार जैसा कहेगी, हम वैसा करेंगे। हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे, क्योंकि सरकार का स्टैंड है। हम आगे भी पाकिस्तान के साथ इस कदम को जारी रखेंगे। हालाकि जब आईसीसी इवेंट्स की बात है, हम आईसीसी से भागीदार की वजह से खेलते हैं। जो कुछ भी हो रहा है, आईसीसी भी इससे वाकिफ है।

2012-13 में खेली गई थी द्विपक्षीय सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 के बाद पड़ोसी मुल्क का दौरा नहीं किया है। वहीं दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच 2012-13 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। हाल ही में संपन्ना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले यूएई में तटस्थ स्थान पर खेले थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2025, KKR vs PBKS Match Today: आज टॉप-4 में पहुंच जाएगी पंजाब! श्रेयस-रहाणे समेत इन स्‍टार खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर