7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय दिग्गज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग पर कसा तंज, बोले- क्या एक्‍सपोज हो जाते भारत के बल्लेबाज

India vs Australia World Test Championship Final : भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने तंज कसते हुए कहा कि बल्लेबाजी चुनने से टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली ही पारी में एक्‍सपोज हो सकते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
former-indian-cricketer-farokh-engineer-says-india-winning-the-toss-the-decision-to-bowl-first-is-surprising.jpg

भारतीय दिग्गज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग पर कसा तंज, बोले- क्या एक्‍सपोज हो जाते भारत के बल्लेबाज।

India vs Australia World Test Championship Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी नहीं चुनने पर एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने हैरानी जताई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बल्लेबाजी चुनने से टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली ही पारी में एक्‍सपोज हो सकते थे।


पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने कहा है कि भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला थोड़ा हैरान करने वाला है। उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि हमारे बल्लेबाज ग्रीन ट्रैक पर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना नहीं करना चाहते थे। हम आशान्वित हैं कि मोहम्मद शमी और सिराज प्रभावी होंगे। यह एक साहसिक निर्णय है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और शुभमन गिल के रूप में बहुत अच्छा बल्लेबाजी लाइनअप है।

ऑस्‍ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला मोहम्‍मद सिराज ने महज 2 रन के स्कोर पर दिया। उस्‍मान ख्‍वाजा 10 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिलहा ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर एक विकेट के नुकसान पर 34 रन है। डेविड वॉर्नर 38 गेंदों पर 21 रन और लाबुशेन 31 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।