13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 125 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। लेकिन इस शतक पर पाकिस्तानी टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी है

2 min read
Google source verification
Rishabh pant T-20

Rishabh Pant T-20

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में ही समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपना पहला वनडे शतक लगाया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 125 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही थी, साथ ही ऋषभ की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पिछले 8 सालों में कोई वनडे सीरीज जीती थी। इस शतकीय पारी के साथ ऋषभ पंत ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। लेकिन अब पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी ने पंत के शतक का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि वह चला तो चांद तक नहीं तो शाम तक

राशिद लतीफ ने कही ये बड़ी बात

ऋषभ पंत के इस ऐतिहासिक शतक पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी राशिद लतीफ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यह प्रतिक्रिया अपने यूट्यूब चैनल पर दी है जिसमें वह है एक अन्य खिलाड़ी के साथ क्रिकेट पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि लतीफ के इस बयान के बाद क्रिकेट के गलियारों में उनकी बहुत किरकिरी हो रही है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शिड्यूल, 22 जुलाई से शुरू हो रही है वनडे सीरीज

लतीफ ने ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है। 'उसका क्या चला तो चांद तक नहीं तो शाम तक' हम सभी जानते हैं उसके बारे में, वह स्टंपिंग होने से बच गया था। जोस बटलर भी उसी की कैटेगरी में आता है। लेकिन मैं यह कहूंगा कि उसने निश्चित रूप से अच्छी बल्लेबाजी की और खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ और अपने प्रदर्शन से शानदार खेल दिखाया। वह ऐसा पिछली कई सीरीज में भी कर चुका है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल में बेन स्टोक्स द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी

बता दें की ऋषभ पंत की इस शानदार पारी की बदौलत ही भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी। साथ ही 125 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत विदेशों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ऋषभ पंत ने यह पारी ऐसे समय में खेली जब भारतीय टीम ने 72 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। पंत की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 260 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की थी।