
Former Pakistani Cricketer Mohinder Kumar (Photo- TOKSports' X Account)
Pakistani Cricketer both legs cut: देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना तो हर क्रिकेटर देखता है। लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही होते हैं, जिनका ये सपना पूरा हो पाता है। एक ऐसे ही क्रिकेटर हैं, पाकिस्तान के मोहिंदर कुमार। पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल सकी। इसके पीछे की वजह थी टीम में पहले से ही वसीम अकरम, इमरान खान, वकार युनिस जैसे दिग्गजों की मौजूदगी। हालांकि इसके पीछे की एक वजह उनका हिंदू होना भी हो सकता है। लेकिन, अब खबर आ रही है कि मोहिंदर कुमार के दोनों पैर काटने पड़े हैं, जिसके पीछे की वजह भी काफी दर्दनाक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके पूर्व खिलाड़ी और कोच मोहिंदर कुमार के दोनों पैर काट दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि डायबिटीज के मरीज हैं। उनके दोनों पैरों में बुरी तरह से इन्फेक्शन हो गया था, जिससे उनका जीवन भी खतरे में पड़ गया था। डॉक्टर्स के पास उनके पैर काटने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। इसलिए उनके दोनों पैर काटने पड़े हैं। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहिंदर कुमार ने घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी, लेकिन कभी राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल सका। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह क्रिकेट से जुड़े रहे और युवा क्रिकेटर्स की प्रतिभा को निखारते रहे। उन्होंने कई बड़े क्रिकेटर्स को भी ट्रेनिंग दी है, जिनमें दानिश कनेरिया, मोहम्मद सामी, तनवीर अहमद और सोहैल खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
1976 से 1994 तक मोहिंदर कुमार ने पाकिस्तान के लिए खूब घरेलू क्रिकेट खेला। उन्होंने 65 प्रथम श्रेणी मैचों में बतौर तेज गेंदबाज 187 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 10 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए तो 4 बार 10 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने 53 लिस्ट ए मैच भी खेले, जिनमें उन्होंने 64 विकेट अपने नाम किए।
Published on:
29 May 2025 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
