5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, पूरा परिवार सदमे में

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर ( Former pacer Vernon Philander) अपने छोटे भाई की मौत (brother shot dead) के गब में डूबे हैं.....

less than 1 minute read
Google source verification
vernon_philander.jpg

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर ( Former pacer Vernon Philander) अपने छोटे भाई की मौत (brother shot dead) के गब में डूबे हैं। उनके भाई की केपटाउन में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टायरोन फिलेंडर बुधवार को रेवेन्समीड में अपने पड़ोसी के यहां पानी दे रहे थे तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

SRH v KXIP Prediction: मैच से पहले यहां जानें, आज पंजाब और हैदराबाद में से कौनसी टीम जीतेगी मैच!

पुलिस ने कहा है कि वह हत्या की जांच कर रही हैं और हत्यारा अभी भी फरार है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले फिलेंडर ने लोगों का समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया है।

srh vs kxip :भुवनेश्वर की गैरमौजूदगी में खलील पर बड़ी जिम्मेदारी, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे परिवार ने आज रेवेन्समीड में एक हत्या का सामना किया है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।'

आईपीएल-13 : आज हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब, ये हैं दोनों टीमों की कमजोरियां और मजबूत पक्ष

उन्होंने कहा, 'हत्या के इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और हम सम्मानपूर्वक मीडिया से यह कहना चाहते हैं कि वो पुलिस को जांच करने के लिए जरूरी वक्त दे। इस समय मामले को लेकर जानकारी नहीं मिली है और अफवाहें हमारे परिवार के लिए इस समय मुश्किलें खड़ी कर देगी। टायरोन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'