
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चल रहा है। देशभर में क्रिकेट के फैंस पर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। लोग अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे है। इसी कड़ी में देश के एक शहर में खास ट्रेंड देखने को मिला रहा है। किकेट फैंस के उत्साह को देखते हुए उनके लिए खास सुविधा का ऐलान किया गया है। आइए जानते है क्रिकेट फैंस को किस शहर में और कौन सी सुविधा मिल रही है जिसका फायदा उठाया जा सकता है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। शहर की पसंदीदा आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) लगातार अपने प्रशंसकों को रोमांच से बांधे हुए है। बुधवार रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबला भले ही आरसीबी के पक्ष में न गया हो, लेकिन प्रशंसकों की ऊर्जा और जुनून बेजोड़ है।
क्रिकेट के इस खुमार के बीच एक ऑटो चालक के अनोखे काम ने पूरे शहर का दिल जीत लिया है। अजमल सुल्तान, जिन्हें प्यार से अज्जू सुल्तान के नाम से जाना जाता है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने RCB की जर्सी पहनने वाले यात्रियों को मुफ्त सवारी की पेशकश की। सुल्तान एक साइनबोर्ड पकड़े हुए है, जिस पर लिखा है, अगर आप RCB की जर्सी पहने हैं तो मुफ्त सवारी करें।
सुल्तान की इस दिल को छू लेने वाली पहल वाले वीडियो को अब तक सात लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर इस पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। एक यूजर ने लिखा, RCB के फैंस रिस्पेक्ट बटन। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, यह ऑफर तब तक वैध है जब तक RCB टूर्नामेंट नहीं जीत जाती।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुल्तान ने इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कुछ महीने पहले बेंगलुरु में भाषाई सद्भाव को बढ़ावा देने की पहल के लिए उनकी व्यापक रूप से सराहना की गई थी। उन्होंने अपने ऑटो में 'ऑटो कन्नड़ के साथ कन्नड़ सीखें' शीर्षक से एक पत्रक रखा था, जिसमें अंग्रेजी अनुवाद के साथ सरल कन्नड़ वाक्यांश थे। उनके विचारशील प्रयास ने गैर-कन्नड़ भाषियों को बुनियादी वाक्यांश सीखने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे यात्रा आसान हो गई और शहर में समावेशिता को बढ़ावा मिला।
Updated on:
03 Apr 2025 12:21 pm
Published on:
03 Apr 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
