7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर कई सुलगते सवालों के दिए जवाब

Gautam Gambhir Press Conference: गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्‍होंने रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर WTC के फाइनल तक से जुड़े कई सुलगते सवालों के जवाब दिए।

2 min read
Google source verification
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई सुलगते सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने पहले टेस्‍ट में कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर WTC के फाइनल में पहुंचने के प्‍लान समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। दरअसल, रोहित शर्मा जल्‍द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, इस कारण वह पहला टेस्‍ट मिस कर सकते हैं तो उनकी जगह पर्थ टेस्‍ट में कौन टीम की कमान संभालेगा? इस तरह के कुछ सवाल का गंभीर ने बेबाकी से जवाब दिया।

रोहित शर्मा की पर्थ टेस्‍ट में उपलब्‍धता पर

गंभीर की पीसी में सबसे पहला सवाल यही था कि क्‍या रोहित शर्मा पर्थ टेस्‍ट में खेलेंगे? इस पर गंभीर ने कहा कि अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले ही इसका जवाब भी मिल जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर रोहित नहीं खेले तो उनके पास बैकअप के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल हैं। केएल राहुल के सवाल पर गंभीर ने कहा कि वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 3 या नंबर 6 पर भी खेल सकते हैं। 

रोहित और कोहली की फॉर्म को लेकर ये कहा

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म के लिए जूझते नजर आए। इस पर उन्होंने कहा कि रोहित और विराट के फॉर्म को किसी तरह की कोई चिंता नहीं है। वह पहले भी अविश्वसनीय प्रदर्शन कर चुके हैं। पिछली सीरीज के बाद से ड्रेसिंग रूम में काफी भूख है।

WTC फाइनल को लेकर ये कहा

WTC फाइनल में जगह बनाने को लेकर किए गए सवाल पर गंभीर ने कहा कि हम अंक तालिका को नहीं देख रहे हैं। हम पूरी तरह से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसे जीतना चाहते हैं। तैयारी महत्वपूर्ण होने जा रही है। ये दस दिन पहले टेस्ट के पहले दिन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। 

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।