
Gautam Gambhir takes shot at Virat Kohli while praising Suryakumar Yadav
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 की सबसे मज़बूत दावेदारों में से एक भारत (India) का अब तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। 4 में से 3 मैचों में जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल के करीब है। यूँ तो पूरी टीम एक यूनिट के तौर पर अच्छा कर रही है, पर जिन 2 खिलाड़ियों ने अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा प्रभावित किया हैं, वो हैं विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)।
दोनों ही बल्लेबाज़ बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली जहाँ इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है, तो वहीँ सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर इंटरनेशनल टी-20 टॉप 10 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है। हाल ही में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की। पर इसके साथ ही उन्होंने कोहली पर निशाना भी साधा।
क्या कहा गंभीर ने?
गंभीर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, "सूर्यकुमार को अभी मिस्टर 360 जैसे नाम नहीं देने चाहिए। उसे अभी बहुत काम करना है। वह एक टैलेंटेड खिलाड़ी है। 360, 180 या 1 डिग्री, जो भी हो, उससे फर्क नहीं पड़ता। उसका खेल अच्छा है और वह जानता कि वह क्या कर रहा है। जब एक ट्रेडिशनल कोच उसे देखता है तो वह कह सकता है कि उसके पास एक खुला स्टांस है और वह लाइन से पीछे नहीं आता है, लेकिन उसे जो मिला है, वह उसमें सफल रहा है। सूर्यकुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और सभी प्रारूपों में रन बनाए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उसे टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिले, क्योंकि वह उसमें भी अच्छा करेगा। उसके पास भले ही बेस्ट कवर ड्राइव न हो, लेकिन उसके पास 180 का स्ट्राइक रेट है, जो ज़्यादा महत्वपूर्ण है।"
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की राह मुश्किल, जानिए क्या है समीकरण
सूर्यकुमार के कंधे से बंदूक चलाकर गंभीर ने कोहली पर साधा निशाना
सभी जानते हैं कि बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस कोहली के कवर ड्राइव को बेस्ट कवर ड्राइव मानते हैं। ऐसे में गंभीर का सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए बेस्ट कवर ड्राइव का उल्लेख करना यह जाहिर करता है कि गंभीर ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए उनके कंधे पर बंदूक रखी और कोहली पर निशाना लगा दिया।
Published on:
05 Nov 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
