
नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ( Team India ) की हार का भूत कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) का पीछा नहीं छोड़ रहा है। कोहली चाहकर भी उस हार को भूल नहीं पा रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप में हमारी टीम ने ज्यादा गलतियां नहीं की, लेकिन फिर भी हमें हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो कोहली इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं।
जब सोकर उठता हूं तो चुभती है हार
वर्ल्ड कप में मिली हार पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि गलती करने पर स्वीकार करना आसान होता है, लेकिन अच्छा खेलते-खेलते एक दिन के खराब खेल के चलते ऐसे बाहर होने पर बहुत दुख होता है। उन्होंने आगे कहा कि जब में सोकर उठता हूं और सोचता हूं कि टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन ज्यादा बुरा नहीं था, लेकिन फिर भी हम बाहर हो गए। ऐसी हार को स्वीकार करना आसान नहीं है।
हार से पता चलती है समय की कीमत
इस इंटरव्यू में कही विराट कोहली की बातों में गहराई थी। विराट कोहली ने कहा कि अपनी जिंदगी में हार से मैंने कई चीजें सीखी हैं। बड़ी से बड़ी हार ने मुझे प्रेरणा दी और एक बेहतर इंसान बनाया। जब आप हारते हो आपको पता चलता है कि बुरे समय में कौन आपका साथ देता और कौन पीछे हट जाता है। आप लगातार सफल होते हो तो आपको सफलता की कीमत नहीं पता चलती, लेकिन हारने पर आपको उस समय की सही कीमत का ज्ञान होता है।
हार बिठाती है और सोचने को मजबूर करती है
क्रिकेट के तीनों फार्मेट में टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि बड़े मैचों में हार के बाद आप बैठकर सोचते है कि ऐसी कौन सी कमी रह गई जो हार का कारण बनी। फिर जरूरत के हिसाब से आप भविष्य की योजना बनाते हैं।
Updated on:
24 Jul 2019 01:42 pm
Published on:
24 Jul 2019 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
