ग्लेन मैक्सवेल शुरुआत से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस शतक के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। बिग बैश लीग में दूसरी बार शतक जड़ने वाले मैक्सवेल ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है। इससे पहले क्रेग सिमंस ने बिग बैश लीग में 39 गेंदों में शतक पूरा किया था।
ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी का VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करेंग्लेन मैक्सवेल के शतक की बात करें तो 100 रन बनाने के दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े थे। यानी इस शतक में 74 रन तो उन्होंने बाउंड्री मारकर ही बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल के इस शतक के दमपर उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स ने पहली पारी में 273 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
ग्लेन मैक्सवेल के अलावा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए मॉर्कस स्टोइनिस ने भी धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक होबार्ट हरीकेंस की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं।