6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

ग्लेन मैक्सवेल बोले- आईपीएल मेरे बेहद खास.. जब तक पैर चलेंगे, तब तक खेलूंगा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए आईपीएल बहुत खास है और जब तक पैर चलेंगे वह इस टूर्नामेंट में खेलते रहेंगे।

2 min read
Google source verification
glenn_maxwell.jpg

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के फैंस लिए बड़ी खुशखबरी दी है। उन्‍होंने कहा है कि वह भारत और आईपीएल से प्‍यार करते हैं और जब तक उनके पैर चलेंगे वह इंडियन प्रीमियर लीग खेलते रहेंगे। मैक्सी ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट आईपीएल ही होगा। वह सबकुछ छोड़ देंगे, लेकिन आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। इस दौरान ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अपना आईपीएल अनुभव भी साझा किया। आइये जानते हैं मैक्‍सवेल ने क्‍या-क्‍या कहा है?


बता दें कि आईपीएल डेब्‍यू 2012 में किया था। वह अपना पहला सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले थे। 2013 में ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 1 मिलियन डॉलर में खरीदा। इसके बाद 2014 का सीजन मैक्‍सवेल ने किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स) के लिए खेला। 2014 का सीजन उनके लिए शानदार रहा। उस सीजन में उन्‍होंने पंजाब के लए 187.75 के जबरदस्‍त स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए, लेकिन उसके बाद 2020 तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

'आईपीएल मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा'

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में आरसीबी ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उसके बाद से लगातार तीन सीजन उन्‍होंने आरसीबी के लिए क्रमश: 513, 301 और 400 रन बनाए। मैक्सवेल ने आरसीबी को कई ऐसे मैच अपने दम पर भी जिताए। मैक्सवेल ने क्रिकबज पर कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। जब तक मैं चलना बंद नहीं कर देता, तब तक आईपीएल खेलता रहूंगा। आईपीएल मेरे करियर के लिए बहुत अहम रहा है।

यह भी पढ़ें :साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया के साथ नहीं गए दीपक चाहर, सीरीज से होंगे बाहर!

'ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलें आईपीएल 2024'

मैक्सवेल ने आगे कहा कि दो महीने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के साथ रहना गेम्स को लेकर बातें करना ये सीखने का सबसे अच्‍छा अनुभव रहा है। उन्‍होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल खेलना अहम साबित हो सकता है। क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज में भी भारत की तरह ड्राई पिचें होंगी और गेंद स्पिन होगी। इसलिए ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाडि़यों को आईपीएल 2024 खेलना चाहिए।

यह भी पढ़ें : अजय जडेजा ने जताई पाकिस्तानी टीम का कोच बनने की इच्‍छा, बोले- मैं तैयार हूं