
Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने वाला है और 22 मार्च को संस्करण के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से कोलकाता ने ईडन गार्डंस में होगा। उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए शानदार खबर है। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के दौरान, चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने क्रिकेट प्रेमियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है। यह पहल चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (CSKCL) के सहयोग से की गई है।
इस योजना के तहत, जिन दर्शकों के पास आईपीएल 2025 के मैचों के लिए वैध टिकट होगा, वे मेट्रो और बस में मुफ्त सफर कर सकेंगे। यह सुविधा चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले सभी मैचों के लिए उपलब्ध होगी। इस फैसले से हजारों क्रिकेट प्रेमियों को फायदा होगा, जो मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं।
चेन्नई मेट्रो ने ऐलान किया है कि मैच के दिनों में मेट्रो सेवाओं का संचालन देर रात तक किया जाएगा, ताकि फैंस आसानी से स्टेडियम आ-जा सकें। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी और पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा।
—जिनके पास आईपीएल मैच का वैध टिकट होगा, वे मेट्रो और बस में फ्री यात्रा कर सकेंगे।
—मेट्रो स्टेशन या बस में टिकट दिखाने पर यह सुविधा मिलेगी।
—यह सेवा केवल मैच के दिन ही उपलब्ध होगी।
—चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के लिए यह शानदार मौका है कि वे मैच का आनंद लें और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के सफर करें।
Updated on:
18 Mar 2025 03:47 pm
Published on:
18 Mar 2025 07:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
