
GT vs MI Match Highlights: एलिमिनेटर में जीटी को हराकर खुशी मनाते एमआई के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: ANI)
GT vs MI Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अब अपने आखिरी मोड़ पर है। दो मैचों के बाद बाद पता चल जाएगा कि इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। टूर्नामेंट में शुक्रवार रात मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ जीटी का आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो गया, जबकि मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है। जीटी की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल बेहद निराश नजर आए। इस हार के बाद वह कारण गिनाते नजर आए।
जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि आखिरी तीन-चार ओवर हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन फिर भी यह एक अच्छा मैच था। उन्होंने तीन कैच छोड़ने को लेकर कहा कि निश्चित रूप से यह आसान नहीं था, जब हमने 3 आसान विकेट गंवा दिए। गेंदबाजों के लिए नियंत्रण करना आसान नहीं था और जब आप 3 कैच छोड़ते हैं तो इससे कोई मदद नहीं मिलती।
साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी को लेकर गिल ने कहा कि बस वही खेल खेलें, जो आप खेलना चाहते हैं और उन दोनों के लिए लक्ष्य एक ही था कि हम जीतें। ओस की वजह से विकेट हमारे लिए थोड़ा आसान हो गया। निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें रहीं। पिछले 2-3 मैच हमारे पक्ष में नहीं गए, लेकिन सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है। खासकर साई को, वह इस सीजन में हमारे लिए बहुत बढ़िया रहे।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की 81 रन और बेरिस्टो की 47 रन की पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 228 रन लगाए। जीटी की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी और 20 रन से हार गई।
Updated on:
31 May 2025 06:41 am
Published on:
31 May 2025 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
