
Sai Sudharsan Scripts History: IPL 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को हुआ। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदरबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद के इस निर्णय को गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने गलत साबित कर दिया। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 82 रन जोड़ दिए। हालांकि वह 23 गेंद में 9 चौके संग शानदार 48 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ी ली।
दरअसल, इस पारी के दौरान साई सुदर्शन ने टी-20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। पारियों के लिहाज से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। साई सुदर्शन ने 54 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 59 पारी में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वहीं टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है, जोकि की मौजूदा वक्त में अभी भी एक रिकॉर्ड है।
53 इनिंग - शॉन मार्श
54 इनिंग - साई सुदर्शन
58 इनिंग - ब्रैड हॉज / मार्कस ट्रेस्कोथिक/ मुहम्मद वसीम
59 इनिंग - सचिन तेंदुलकर / डार्सी शॉर्ट
आईपीएल के मौजूदा सीजन में साई सुदर्शन ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने IPL में 1500 रन पूरे किए हैं। उन्होंने 35वीं इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की और ऐसा करने वाले वह सबसे तेज बल्लेबाज बने।
Published on:
02 May 2025 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
