
IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार को आयोजित IPL मेगा ऑक्शन 2025 में मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है। मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी मेगा ऑक्शन के मद्देनजर रिलीज कर दिया था। वह पिछले सात सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा थे। RCB ने उनके लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया।
30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज ने RCB से जुड़ने से पहले 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल में अपना सफर शुरू किया था। मोहम्मद सिराज 2018 से ही RCB की टीम का हिस्सा थे। मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने RCB के लिए 87 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं।
वहीं आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 93 मैचों में 8.65 की इकॉनमी और 30.35 की औसत से कुल 93 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2024 सीजन में 14 मैच में 9.19 की इकॉनमी और 33.07 की औसत से कुल 15 विकेट झटके थे। आईपीएल में 21 रन देकर चार विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
मोहम्मद सिराज के टीम में शामिल करने से गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी आक्रमण को काफी फायदा होगा। इसकी वजह यह है कि उनके पास अपार अनुभव है। वह पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनमें गेंद से मैच का का रुख बदलने का माद्दा है।
Published on:
24 Nov 2024 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
