
PBKS vs MI Pitch Report
GT vs CSK Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का लीग चरण अब समाप्ति की ओर है। रविवार 25 मई टूर्नामेंट में डबल हेडर मैचों का धमाल देखने को मिलेगा। पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। सीएसके जहां सम्मान बचाने के लिए खेलेगी तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच को जीतकर क्वालीफायर 1 के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में फैंस का कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आइये इस मैच से पहले अहमदाबाद के मौसम के साथ पिच रिपोर्ट जानते हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। इस सीजन में गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही है। इस वजह से बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं। हालांकि मैच की शुरुआत में नई गेंद से गेंदबाजों के लिए भी यहां कुछ मदद मिलती है। ऐसे में अगर गेंदाबाज सही लाइन लेंथ पर गेंद फेंके तो उन्हें सफलता मिल सकती है।
अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार का मुकाबला भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश की संभावना तो नहीं है, लेकिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। ऐसे में खिलाडि़यों को गर्मियों के साथ उमस का भी सामना करना होगा। बता दें कि यहां पिछले छह में से पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऐसे में यहां टॉस भी अहम भूमिका में होगा।
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, इशांत शर्मा, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और निशांत सिंधु।
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, दीपक हुडा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, शेख रशीद और आंद्रे सिद्दार्थ सी।
Published on:
24 May 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
