27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCB vs SRH: ईशान किशन ने IPL 2025 में किया कमाल, 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हासिल किया ये मुकाम

Ishan Kishan IPL Record: ईशान किशन ने शुक्रवार रात आरसीबी के खिलाफ 94 रन धमाकेदार मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने 10 साल के आईपीएल करियर में एक खास उपलब्धि हासिल कर जी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 24, 2025

Ishan Kishan IPL Record

खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन (Photo source: X@/SunRisers)

Ishan Kishan IPL Record: आईपीएल 2025 के 65 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 42 रन शानदार जीत दर्ज की है। आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी एसआरएच की ये पांचवीं जीत है। हालांकि इस जीत से उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन उसने आरसीबी के क्‍वालीफायर 1 में पहुंचने के सपने को झटका जरूर दिया है। इस मैच के हीरो रहे ईशान किशन ने 94 रन की धमाकेदार पारी खेली, भले ही वह शतक से चूक गए। लेकिन इस पारी के दम पर उन्‍होंने अपने 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार एक खास उपलब्धि हासिल की है।

48 गेंदों पर ठोक डाले नाबाद 94 रन

आरसीबी के खिलाफ ईशान किशन ने बड़े ही विस्‍फोटक अंदाज में महज 48 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्‍कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। ईशान की इस पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी खिलाफ 231 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। इस शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ ऐसा

ईशान किशन का ये इस सीजन का दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है। इससे पहले उन्‍होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ भी तूफानी शतक लगाया था। उस मैच विनिंग पारी के लिए भी उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। ईशान ने इस तरह एक ही सीजन में दो प्‍लेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, जो उनके 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ है।

यह भी पढ़ें : आरसीबी की हार से बदला क्वालीफायर 1 का गणित, जानें अब किसके कितने चांस

189 रन पर सिमटी आरसीबी

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 232 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद आरसीबी की पूरी टीम को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेटते हुए 42 रन से शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी की ओर से सॉल्ट ने सर्वाधिक 62 रन तो विराट कोहली ने 43 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग