
खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन (Photo source: X@/SunRisers)
Ishan Kishan IPL Record: आईपीएल 2025 के 65 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 42 रन शानदार जीत दर्ज की है। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी एसआरएच की ये पांचवीं जीत है। हालांकि इस जीत से उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन उसने आरसीबी के क्वालीफायर 1 में पहुंचने के सपने को झटका जरूर दिया है। इस मैच के हीरो रहे ईशान किशन ने 94 रन की धमाकेदार पारी खेली, भले ही वह शतक से चूक गए। लेकिन इस पारी के दम पर उन्होंने अपने 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार एक खास उपलब्धि हासिल की है।
आरसीबी के खिलाफ ईशान किशन ने बड़े ही विस्फोटक अंदाज में महज 48 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। ईशान की इस पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी खिलाफ 231 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ईशान किशन का ये इस सीजन का दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी तूफानी शतक लगाया था। उस मैच विनिंग पारी के लिए भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। ईशान ने इस तरह एक ही सीजन में दो प्लेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, जो उनके 10 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ है।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद आरसीबी की पूरी टीम को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेटते हुए 42 रन से शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी की ओर से सॉल्ट ने सर्वाधिक 62 रन तो विराट कोहली ने 43 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
Published on:
24 May 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
