1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jasprit Bumrah Birthday: एक टी-शर्ट हर रोज धोकर पहनते थे बुमराह, संघर्षों की कहानी सुन भर आएंगी आंखें

Jasprit Bumrah Birthday: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। जसप्रीत बुमराह आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह एक ही टी-शर्ट को रोजाना धोकर पहनते थे।

2 min read
Google source verification
jasprit_bumrah.jpg

Jasprit Bumrah Birthday: टीम इंडिया के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में बेहद गरीब परिवार में हुआ था। भले ही जसप्रीत बुमराह आज लाखों की शर्ट पहनते हैं, लेकिन उन्‍होंने ऐसा अभाव भी देखा है, जब वह एक ही टी-शर्ट को रोजाना धोकर पहना करते थे। इतना ही नहीं उनके पास एक जोड़ी जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे। लेकिन, उस समय भी एक चीज जरूर उनके पास थी और वह था उनका भारत के लिए खेलने का जुनून। जिसके चलते उन्‍होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। उनके इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी बेहद दिलचस्‍प है।


जसप्रीत बुमराह का बचपन बेहद अभावों में बीता है। वह जब 5 साल के थे, तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। पिता के निधन के बाद उनके साथ उनकी बहन जुहिका की जिम्मेदारी मां के कंधों पर आ गई। बचपन में उनके पास सिर्फ एक टी-शर्ट थी, जिसे वह रोजाना धोकर पहना करते थे। इतना ही नहीं उनके पास सिर्फ एक जोड़ी फटे पुराने जूते थे, जिन्हें पहनकर वह गेंदबाजी का अभ्यास करते थे। इस बुरे वक्‍त में भी बुमराह ने हार नहीं मानी और देश के लिए खेलने के जुनून के साथ लगातार संघर्ष करते रहे।

14 साल की उम्र में मां को बताया था अपना सपना

जब बुमराह 14 साल के थे, तब पहली बार उन्होंने अपना सपना मां को बताया था। बुमराह ने एक शो में बताया था कि उनके चयन के प्रक्रिया किसी फिल्मी स्‍टोरी के जैसी ही है। एक दिन सेलेक्टर ने उन्हें गेंदबाजी करते देख अपने पास बुलाया और उसके बाद उन्‍हें गुजरात के लिए खेलने का मौका मिला। फिर उन्‍होंने आईपीएल में डेब्‍यू किया और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें : प्रीमियर लीग ने 70,456 करोड़ में प्रसारण अधिकार बेचकर की ऐतिहासिक डील

पहली बार टीवी पर देखा तो मां नहीं रोक सकी आंसू

बुमराह की मां दलजीत कौर ने बताया था कि उन्होंने काफी गरीबी और तकलीफें झेली हैं। उनके बच्चों का बचपन अभाव में बीता है, लेकिन कभी कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने बताया कि जब पहली बार उन्‍होंने बेटे को टीवी पर देखा था, तब उनकी आंखों में आंसू की धार बहने लगी थी। इतने संघर्ष झेलने के बाद बेटे को सफलता मिलती देख उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे थे। आज जसप्रीत बुमराह के पास करोड़ों की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें : खास है 6 दिसंबर, बुमराह से लेकर जडेजा तक 10 क्रिकेटर्स आज मना रहे अपना बर्थडे