scriptHarbhajan calls Khalistani terrorist a martyr,brutally trolled by fans | आतंकी को शहीद बताकर बुरे फंसे हरभजन सिंह, मांगनी पड़ी माफी | Patrika News

आतंकी को शहीद बताकर बुरे फंसे हरभजन सिंह, मांगनी पड़ी माफी

Published: Jun 07, 2021 07:25:31 pm

खालिस्तानी आतंकी जनरैल सिंह भिंडरवाले को प्रणाम करने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आए हरभजन सिंह। मामले ने पकड़ा तूल तो सफाई देते हुए मांगी माफी।

harbhajan_singh.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (harbhajan singh ) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कही ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस बीच हाल ही में भज्जी (harbhajan singh ) एक आतंकवादी का समर्थन करके ऐसे बुरे फंसे कि उन्हें हाथों जोड़कर देशवासियों से माफी मांगनी पड़ी। इतना ही नहीं IPL 2021 में पंजाब किंग्स की और खेलने वाले हरप्रीत बरार ने भी भज्जी की इस बात समर्थन किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.