scriptharbhajan singh says indian team already had two wicket keepers explains why sanju samson is not in team | संजू सैमसन को टीम में नहीं चुनने पर भज्‍जी हुए दुखी, बोले- 55 से अधिक के औसत के बाद भी... | Patrika News

संजू सैमसन को टीम में नहीं चुनने पर भज्‍जी हुए दुखी, बोले- 55 से अधिक के औसत के बाद भी...

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 09:49:34 am

Submitted by:

lokesh verma

India vs Australia ODI Series 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद से संजू सैमसन को लेकर घमासान मचा हुआ है। हरभजन सिंह ने भी संजू को नहीं चुने जाने पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने इस पर खेद जताते हुए बताया कि उनका चयन क्‍यों नहीं किया गया?

sanju-samson.jpg
संजू सैमसन को टीम में नहीं चुनने पर भज्‍जी हुए दुखी।
India vs Australia ODI Series 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद से संजू सैमसन को लेकर घमासान मचा हुआ है। संजू सैमसन को वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चुने जाने पर लगातार दिग्‍गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी संजू को नहीं चुने जाने पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने इस पर खेद जताते हुए कहा कि अब संजू सैमसन आगामी विश्‍व कप के लिए भी टीम इंडिया की योजना का हिस्सा नहीं हैंं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.