18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Harbhajan Singh ने Ravichandran Ashwin को बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, बोले- जलता नहीं

Ravichandran Ashwin से बातचीत में Harbhajan Singh ने ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की भी जमकर तारीफ की।

2 min read
Google source verification

image

Mazkoor Alam

May 06, 2020

Harbhajan Singh Ravichandran Ashwin

Harbhajan Singh Ravichandran Ashwin

नई दिल्ली : हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दोनों ऑफ स्पिनर हैं और दोनों हमेशा टीम इंडिया (Team India) में एक ही स्थान के दावेदार रहे। अश्विन के आने से पहले तक हरभजन सिंह का भारतीय टीम में स्थान पक्का हुआ करता था, लेकिन अश्विन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। इस वजह से कई लोगों का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी संबंध अच्छे नहीं है और भज्जी अश्विन से जलते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम लाइव चैट में इन दोनों खिलाड़ियों ने साथ आकर इस पर लगाम लगाने की कोशिश की। इस बातचीत में हरभजन सिंह ने सीधे अश्विन से बात करते हुए उन्हें कहा कि वह उनकी कामयाबी से जलते नहीं है। इसके अलावा भी इन दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान भज्जी ने अश्विन को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया।

Amir Sohail का Wasim Akram पर बड़ा आरोप, 1992 के बाद पाकिस्तान को जीतने नहीं दिया विश्व कप

हरभजन बोले, अभी कई रिकॉर्ड तोड़ने हैं अश्विन को

हरभजन ने अश्विन से कहा कि कई लोग ऐसा सोचते हैं कि वह आपसे जलते हैं, लेकिन लोग जो सोचना चाहें वह सोच सकते हैं। वह तो सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि आप इस समय सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हो। इसके साथ ही हरभजन ने अश्विन को अपना ख्याल रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपना ख्याल रखें, क्योंकि आने वाले दिनों में भारतीय टीम को आपकी जरूरत है और अभी आपको कई रिकार्ड तोड़ने हैं। हरभजन ने कहा कि आप उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो दिग्गज बनने की राह पर हैं।

बता दें कि अश्विन के निशाने पर अब हरभजन सिंह का ही रिकॉर्ड है। भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट में 103 मैचों में 417 विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन ने अब तक खेले 71 टेस्ट मैच में 365 विकेट अपने नाम किए हैं।

नफरत फैलाने वाले फेक न्यूज के खिलाफ आगे आए Virat Kohli, बॉलीवुड स्टार्स का मिला साथ, देखें VIDEO

नाथन लॉयन भी हैं पसंद

अश्विन से बातचीत में हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की भी जमकर तारीफ की। भज्जी ने कहा कि आपको तो पता ही है कि उन्हें नाथन लॉयन भी बहुत पसंद हैं। वह उन्हें हमेशा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में रखते हैं, क्योंकि लॉयन ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं, जहां जहां परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल नहीं होती हैं। 39 साल हरभजन ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था। वहीं टेस्ट मैच में आखिरी बार 2015 में उतरे थे।