
मुंबई। टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर खूब तहलका मचा रहे हैं। दरअसल, मुंबई में चल रहे डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट ( Dy Patil T20 Tournament ) में हार्दिक पांड्या ने अपनी जबरदस्त फॉर्म हासिल कर ली है। मंगलवार को खेले गए एक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने मात्र गेंदों में शतक ठोक दिया। इस तूफानी पारी में पांड्या ने 8 चौके और 10 छक्के लगाए। पांड्या ने इस तूफानी पारी के दम पर ये साबित कर दिया है कि वो अब एकदम फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए भी तैयार हैं।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में आ सकते हैं पांड्या
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पिछले 5 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन लंदन में सर्जरी करवाने के बाद अब पांड्या पूरी तरह फिट हो गए हैं। हो सकता है कि पांड्या को उनकी इस तूफानी पारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया जाए।
इससे पहले भी एक मैच में खेली थी कमाल की पारी
बता दें कि पांड्या ने रिलायंस 1 की तरफ से खेलते हुए 39 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। पांड्या की पारी की बदौलत रिलायंस 1 ने 20 ओवर में 252 रन बना लिए। हार्दिक पांड्या ने इससे पहले भी एक मैच में 28 फरवरी को 38 रन की तूफानी पारी खेली थी और 3 विकेट भी लिए थे।
जो चल रहा है, उससे बहुत खुशी है- हार्दिक पांड्या
इस तूफानी पारी के बाद हार्दिक ने कहा, ‘‘यह मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए बेहतरीन जगह है। मैं लगभग छह महीने से बाहर था। काफी वक्त बाद यह मेरा दूसरा मैच था। मेरे लिए यह देखने के लिए एक बेहतर जगह है कि मैं फिलहाल कहां हूं। मेरी फिटनेस कैसी है। जिस तरह सबकुछ चल रहा है, उससे वास्तव में खुश हूं।’’
Updated on:
04 Mar 2020 08:31 am
Published on:
04 Mar 2020 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
