6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL : कप्तान हार्दिक पंड्या ने खोला राज, आखिर अक्षर पटेल से क्यों डलवाया मैच का आखिरी ओवर

IND vs SL 1st T20 : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच आखिरी गेंद तक रोमांचकारी बना रहा, लेकिन आखिरी ओवर अक्षर पटेल से डलवाना क्रिकेट के दिग्गजों के भी गले नहीं उतरा। इसको लेेकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यो किया?

2 min read
Google source verification
hardik-pandya-on-axar-patel-last-over-in-india-vs-sri-lanka-1st-t20-match.jpg

हार्दिक पंड्या ने खोला राज, आखिर अक्षर पटेल से क्यों डलवाया मैच का आखिरी ओवर।

IND vs SL 1st T20 : टीम इंडिया ने नए साल 2023 में शानदार आगाज करते हुए देशवासियों को जीत का तोहफा दिया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आखिरी गेंद पर 2 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन पर ही सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 2 रनों से जीत लिया। मैच आखिरी गेंद तक रोमांचकारी बना रहा, लेकिन आखिरी ओवर अक्षर पटेल से डलवाना क्रिकेट के दिग्गजों के भी गले नहीं उतरा।

दरअसल, रणनीति के तहत कप्तान हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल से आखिरी ओवर डलवाया। बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाले अक्षर ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिया, लेकिन आखिरी ओवर में कुछ रन बचाकर भारतीय टीम को जीत जरूर दिलाई। श्रीलंका को अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने खुद ओवर न डालकर अक्षर पटेल पर भरोसा जताया। आखिर उन्होंने अंतिम ओवर अक्षर पटेल को क्यों दिया था? इसका खुलासा भी उन्होंने खुद ही किया है।

बोले- टीम को जानबूझकर मुश्किल में डाला

कप्तान हार्दिक पांड्या ने रणनीति के तहत ही स्पिनर अक्षर पटेल से अंतिम ओवर डलवाया था। मैच के बाद कप्तान पांड्या ने बताया कि वह अपनी टीम को जानबूझकर मुश्किल स्थिति में डालना चाहते हैं, क्योंकि इससे हमें बड़े मुकाबलों और मुश्किल हालात में अच्छा करने में मदद मिलेगी। द्विपक्षीय सीरीज में हम अच्छा करते हैं। हम आगे खुद को इस तरह की चुनौतियां देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े - जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ही ओवर में लगा डाली दी विकेटों हैट्रिक

जानता हूं शिवम मावी की ताकत

पांड्या ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो सभी युवाओं ने बेहद मुश्किल हालात में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैंने शिवम मावी को आईपीएल में गेंदबाजी करते देखा है। इसलिए मैं उसकी ताकत जानता हूंं। मैंने मावी से कहा कि आराम से गेंदबाजी करो। बड़े हिट लगने की चिंता छोड़ दो। मैं अपनी स्विंग पर काम कर रहा हूं। मुझे इनस्विंग में काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि वह नेट्स में काफी अभ्यास कर रहे हैंं और उन्हें नई गें से गेंदबाजी काफी पसंद है।

यह भी पढ़े - कपिल देव का बड़ा बयान, बोले- रोहित शर्मा और विराट कोहली के भरोसे नहीं जीतेंगे वर्ल्ड कप


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग