7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिताली राज के बाद हरमनप्रीत कौर ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय कप्तान

INDW vs WIW 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में 23 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के संग 34 रन की पारी खेली। इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी की बदौलत वह महिला वनडे में बतौर भारतीय कप्तान एक हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिया।

2 min read
Google source verification

Harmanpreet Kaur completed 1000 runs as Indian women ODI skipper: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खेलते हुए एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, उन्होंने मेहमान टीम के खिलाफ इस मुकाबले में 23 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के संग 34 रन की पारी खेली। इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी की बदौलत वह महिला वनडे में बतौर भारतीय कप्तान एक हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिया। इसके साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान खुद को एक खास क्लब में शामिल कर लिया, जिसमें अभी तक पूर्व कप्तान मिताली राज ही शामिल थी।

हरमनप्रीत कौर बतौर कप्तान एक हजार रुपए पूरे करने वाली दूसरी भारतीय महिला कप्तान हैं। उनसे पहले भारतीय महिला टीम के कप्तान के तौर पर मिताली राज ने 55 मैचों में 5319 रन बनाए। वहीं 35 वर्षीय हरमनप्रीत कौर के नाम 26 मैच में 53.26 की औसत से कुल 1012 रन दर्ज हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। हरमनप्रीत ने बतौर कप्तान सितंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 143 रन की पारी भी खेली थी।

यह भी पढ़ें- इस भारतीय क्रिकेटर का तूफानी अर्द्धशतक, तोड़ डाला यह रिकॉर्ड

चोट के बाद की वापसी

वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत कौर पिछले दो टी-20 मैच नहीं खेल सकी थीं। नवी मुंबई में पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी करने के बाद वह मैदान से बाहर चली गईं, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने टीम की बागडोर संभाली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने हरमनप्रीत की वापसी के संकेत दिए थे। हरमनप्रीत कौर ने 2009 में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 138 महिला वनडे मैच में 37.52 की औसत और 73.81 की स्ट्राइक रेट से 3715 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च नाबाद 171 रन भी शामिल है।