
Smriti Mandhana
IND Women vs WI Women: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार अर्द्धशतक ठोक अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ी ली है।
उन्होंने भारत की ओर से ओपनिंग करते हुए 102 गेंद में 13 चौके संग 91 रन बनाए। इस पारी की बदौलत उन्होंने महिला क्रिकेट इतिहास में सभी प्रारूपों में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
28 वर्षीय शीर्ष क्रम की भारतीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लौरा वोल्वार्ड्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा है। लौरा वोल्वार्ड्ट ने इसी साल 34 मैच में 51.38 की औसत से 1593 रन बनाए हैं, जिसमें अप्रेल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 184 रन की पारी भी शामिल है।
स्मृति मंधाना ने यह उपलब्धि इस साल सभी प्रारूपों में 36 मैचों में हासिल की, जिसमें चेन्नई में जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी खेली गई 149 रन की पारी भी शामिल हैं। मंधाना की इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
स्मृति मंधाना अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन कर अपने रिकॉर्ड में सुधार कर सकती हैं। भारत महिला क्रिकेट टीम में वेस्टइंडीज महिला टीम से दूसरा वनडे 24 दिसंबर, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 दिसंबर को खेलेगी। सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
स्मृति मंधाना, भारत (2024) - 1594* (कुल शतक-5, कुल अर्द्धशतक 10)
लौरा वोल्वार्ड्ट, दक्षिण अफ्रीका (2024)- 1593 ( कुल शतक- 5, कुल अर्द्धशतक- 7)
नैट साइवर-ब्रंट, इंग्लैंड (2022)- 1346 ( कुल शतक- 3, कुल अर्द्धशतक- 6)
स्मृति मंधाना, भारत (2018)- 1291 - ( कुल शतक- 1, कुल अर्द्धशतक- 12)
स्मृति मंधाना, भारत (2022)- 1290 - ( कुल शतक-1, कुल अर्द्धशतक- 11)
Updated on:
22 Dec 2024 05:03 pm
Published on:
22 Dec 2024 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
