
NZ Women vs AUS Women
New Zealand Women vs Australia Women: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कमान सोफी डिवाइन संभाल रही हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का नेतृत्व एलीसा हीली कर रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से धुल गया था, वहीं ऑल्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला डकवर्थ नियम के तहत 65 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम जहां तीसरा और आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का पहला भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 134 महिला वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 101 मैच में जीत हासिल की जबकि उसे न्यूजीलैंड महिला टीम से 31 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में 23 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार 3:30 AM खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी ऐप के अलावा वेबसाइट पर भी होगी।
न्यूजीलैंड- सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, बेला जेम्स (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड।
ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान),सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।
Published on:
22 Dec 2024 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
