7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास

Vaibhav Suryavanshi: 13 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वह अब लिस्ट-ए मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बिहार की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया।

2 min read
Google source verification
Vaibhav Suryavanshi
Play video

Vaibhav Suryavanshi File photo

Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 मेगा ऑक्शन के समय चर्चाओं में आए 13 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दरअसल, वह अब लिस्ट-ए मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बिहार की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया है। वह एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, क्योंकि इससे पहले वो रणजी ट्रॉफी और फिर भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं।

13 साल 269 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए पहला लिस्ट-ए मैच खेला। इसके साथ ही अली अकबर को पीछे छोड़ लिस्ट-ए क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। अली अकबर ने 1999-2000 विदर्भ के लिए 14 साल और 51 दिन की उम्र में अपना लिस्ट-ए डेब्यू कर इतिहास रचा था।

यह भी पढ़ें- 18 वर्षीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर ने 'पंजे' पर नचाया, अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया

हालाकि वैभव सूर्यवंशी के विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू मैच में निराश किया और वह 2 गेंदों में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद के ग्रुप-ई मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ बिहार की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 46.4 ओवर में केवल 196 रन पर ढेर हो गई। मध्य प्रदेश के आवेश खान ने इस मुकाबले में 3 विकेट चटकाए।

मध्य प्रदेश ने 25.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 33 गेंद में 55 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज हर्ष गावली ने 63 गेंद में 11 चौके और 1 छक्के संग 83 रन का योगदान दिया।

वैभव IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति खिलाड़ी बन गए। हालाकि यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में सबसे युवा खिलाड़ी बनने की संभावना से ज्यादा राहुल द्रविड़ के निर्देशन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साहित है।