27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द हंड्रेड लीग में इन 2 खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख गदगद हुए कप्तान, टी20 टीम में जगह को लेकर कही ये बात

हैरी ब्रूक ने इसी साल इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम की कमान संभाली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

2 min read
Google source verification
Shubman Gill Harry Brook Test Series

शुभमन गिल और हैरी ब्रूक (फोटो- IANS)

इंग्लैंड में 'द हंड्रेड' लीग खेली जा रही है। इस लीग में टेस्ट में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने वाले जैक क्रॉली और जॉर्डन काक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान हैरी ब्रूक दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रभावित हैं और उनसे राष्ट्रीय वनडे और टी20 टीम में जगह पक्की करने का लक्ष्य रखने को कहा है। 'द हंड्रेड' में जैक क्रॉली ने 280 और कॉक्स ने 327 रन बनाए हैं।

हैरी ब्रूक ने दी कॉक्स और क्रॉली को सलाह

हैरी ब्रूक ने कहा, "अच्छा प्रदर्शन करने वाले हर खिलाड़ी की राष्ट्रीय टीम में जगह बन सकती है। क्रॉली में गेंदबाजों पर दबाव बनाने की क्षमता है। वह तेज और स्पिन गेंदबाजी दोनों बेहतर तरीके से खेल सकते हैं। वह बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी हैं। उनके पास इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलने के सभी गुण हैं। हर कोई जॉर्डन कॉक्स के बारे में बात कर रहा है। वह निश्चित रूप से एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है। उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी।"

हैरी ब्रूक ने इसी साल इंग्लैंड वनडे और टी20 टीम की कमान संभाली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

27 साल के क्रॉली ने 2019 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। वह अब तक 59 टेस्ट और 8 टी20 मैच खेल चुके हैं। टी20 में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। क्रॉली टेस्ट भी तूफानी अंदाज में खेलते हैं। 59 टेस्ट की 107 पारियों में 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3,313 रन वे बना चुके हैं। वहीं, वनडे में 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 199 रन बनाए हैं। क्रॉली ने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था।

कॉक्स को मौके की तलाश

कॉक्स ने 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं। अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए कॉक्स ने वनडे और टी20 क्रिकेट में भी ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। उन्होंने 3 वनडे में 22 रन और 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 रन बनाए हैं। हालांकि टी20 में उनका रिकॉर्ड शानदार है और 153 मैचों में 142 की स्ट्राइक रेट से 3470 रन बनाए हैं। द हंड्रेड लीग में वह 26 पारियों में 900 रन बना चुके हैं। पिछले साल ही कॉक्स ने इंग्लैंड के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू किया था।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग