20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैन की ‘बदतमीजी’ पर भड़के हर्षा भोगले, गुस्से में कहा – छिछोरापन छोड़ कर देखो….

हर्षा भोगले ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ करते हुए एक्स पर एक भावुक वीडियो साझा किया। इस एक ट्रोल ने भद्दा कमेंट किया। जवाब में हर्षा ने तीखा लेकिन संयमित उत्तर देते हुए लिखा कि यह वीडियो खुशमिजाज लोगों के लिए था, नकारात्मक लोगों के लिए नहीं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Aug 06, 2025

Harsha Bhogle

भारत के दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Photo - BCCI)

Harsha Bhogle angry at Troll: ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें हर्षा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। लेकिन एक ट्रोल ने हर्षा से 'बदतमीजी' करते हुए उनपर निशाना साधने की कोशिश की। जिसका भारतीय कमेंटेटर ने करारा जवाब दिया है।

हर्षा ने जो वीडियो पोस्ट किया था, उसमें वे हैदराबादी में बोलते हुए सिराज की तारीफ कर रहे हैं। हर्षा ने कहा, "मुझे याद है आप कहते थे कि जब सब गाड़ी लेकर जाते थे तो आप अपना स्कूटर धीर से निकाल कर ले जाते थे। अब मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं, आपकी टंकी में कितना पेट्रोल है। अपने पूरे पांच टेस्ट मैच खेले और बिलकुल नहीं थके। कोई भी और गेंदबाज पांच टेस्ट नहीं खेला। वोक्स खेले और 11 विकेट लिए, लेकिन आप ने 23 विकेट झटके।"

हर्षा ने कहा, "आपकी टांगों में कोई मोटर लगी है? थकते क्यों नहीं हो? आखिरी दिन मुझे लगा आप थके हुए आओगे, लेकिन हम देख कर थक गए आप भाग कर नहीं थके। आपके बारे में जो रूट जबरदस्त चीज़ बोले। वे गुस्सा होते हैं, लेकिन वह गुस्सा फेक है। आदमी बहुत अलग हैं और अच्छे हैं। दूसरे टीम के लोग भी आपसे उतना ही प्यार करते हैं। अपने ग्राहम थोर्प का हेड बैंड पहना और जोटा को 20 साइन से श्रद्धांजलि दी। इससे पता चलता है कि अपनी इंसानियत सिर्फ टोली चौकी, हैदराबाद या भारत में नहीं है। हर जगह है और आप ऐसे ही रहें। मैंने आपको एक वॉइस नोट भेजा था। आपको और कामियाबी मिले। जो मुश्किलें अपने और आपके परिवार ने झेलीं हैं उससे आप और मजबूत बने। पैर ज़मीन पर रखो और हाथ आसमान पर।"

हर्षा ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "द ओवल के मैदान पर मोहम्मद सिराज को गेंदबाज़ी करते देखना… एक एहसास था, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इसलिए हमने सोचा, क्यों न इसे 'हमारी ज़ुबानी' में ही कहा जाए। दिल से, जज़्बातों के साथ।"

हर्षा के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "ये सब उसको वीडियो मैसेज में भेज देते अंकल। हमें फर्क नहीं पड़ता आप उसके बारे में क्या सोचते हो।" इसपर हर्षा ने लिखा, "तो नक्को देखो न बड़े भाई! यह सीधा - सीधा खुशमिजाज लोगों के लिए थे, खुशियां बांटने के लिए। आप जैसों के लिए नहीं था ये। लेकिन कभी कभी छिछोरापन भी छोड़कर देखो, लोफे में मज़ा आयेगा।"