
Harshit Rana T20i Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 इंटरनेशनल में हर्षित राणा ने बीच में उतरकर जहां हारे हुए मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। वहीं, उन्होंने डेब्यू पर बतौर कन्कशन सबस्टीट्यूट बन टी20i इतिहास के पन्ने में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास की यह पहली घटना है। हालांकि एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसा हो चुका है, जब बतौर कन्कशन सबस्टीट्यूट आए खिलाड़ी ने डेब्यू किया हो, लेकिन टी20I में ये पहली बार ही हुआ है। भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला जीतकर 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
मैच के बाद हर्षित राणा ने कहा कि ये मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब दुबे वापस आए तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट बनूंगा। यह सिर्फ इस सीरीज के लिए नहीं है, मैं लंबे समय से इस मौके का इंतज़ार कर रहा था और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं इसका हकदार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाज़ी की है और यहां भी मैं उसी तरह का प्रदर्शन कर रहा हूं।
ब्रायन मुदजिंगन्यामा बनाम श्रीलंका (टेस्ट) - हरारे 2020
नील रॉक बनाम वेस्टइंडीज (ODI) - किंग्स्टन 2022
खाया ज़ोंडो बनाम बांग्लादेश (टेस्ट) - गकेबरहा 2022
मैट पार्किंसन बनाम न्यूजीलैंड (टेस्ट) - लॉर्ड्स 2022
कामरान गुलाम बनाम न्यूजीलैंड (ODI) - कराची 2023
बहिर शाह बनाम बांग्लादेश (टेस्ट) - मीरपुर 2023
हर्षित राणा बनाम इंग्लैंड (टी20i) पुणे 2025
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 181 रन का स्कोर किया। भारत एक समय 79 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद हार्दिक और दुबे ने 53-53 रनों की पारी खेलते हुए मैच में जान डाली। इसके जवाब में इंग्लैंड को शानदार शुरुआत मिली। पावरप्ले में इंग्लैंडन ने 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे। फिर जैसे ही स्पिनर्स ने मोर्चा संभाला तो मेहमान टीम बैकफुट पर आ गई और रही सही कसर तीने विकेट चटकाकर हर्षित राणा ने पूरी कर दी। इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन ही बना सकी।
Published on:
01 Feb 2025 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
