31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH की मालकिन काव्या मारन के साथ विवाद में CID का बड़ा एक्शन, HCA चीफ समेत 5 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

SRH and HCA Dispute: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्‍या मारन और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के बीच चल रहे विवाद में CID ने बड़ा एक्‍शन लिया है। अध्यक्ष जगन मोहन राव को फ्रेंचाइजी को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 10, 2025

SRH and HCA Dispute

SRH and HCA Dispute: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्‍या मारन। (फोटो सोर्स: IANS)

SRH and HCA Dispute: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) अध्यक्ष जगन मोहन राव को आईपीएल टिकटों के वितरण को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन के साथ हुए विवाद में सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ ही एचसीए सीईओ सुनील कांते, कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, महासचिव राजेंद्र यादव के साथ उनकी पत्नी जी कविता को धरा गया है। इन सभी के खिलाफ नल्लाकुंटा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 मैचों के टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया था।

एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में ऐसा प्रतीत हुआ है कि प्रत्येक मैच के लिए आरक्षित 10% निःशुल्क टिकट कालाबाजारी में बेचे गए थे। प्रारंभिक रिपोर्ट में एचसीए पर निःशुल्क टिकटों को लेकर धमकी, जबरदस्ती और ब्लैकमेल जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एसआरएच ने यह भी आरोप लगाया कि एचसीए अध्यक्ष ने 27 मार्च को एलएसजी के खिलाफ एसआरएच के मैच से कुछ घंटे पहले कॉर्पोरेट बॉक्स को बंद कर दिया था। उन्होंने 20 अतिरिक्त टिकटों की मांग की थी।

मानार्थ टिकटों के वितरण का पूरा मामला

जगन मोहन राव का ये कार्य कथित तौर पर एसआरएच, एचसीए और बीसीसीआई के साथ त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन है, जिसके तहत एसोसिएशन को 3900 मानार्थ टिकट आवंटित किए जाते हैं। जब यह विवाद पहली बार सामने आया था, तब ऐसी खबरें आई थीं कि एसआरएच अपने घरेलू मैच किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने पर भी विचार कर रहा था, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हुआ।

एसआरएच के लिए काफी बुरा रहा आईपीएल 2025

पिछले साल फाइनल में पहुंचने के बावजूद आईपीएल 2025 एसआरएच के लिए एक बड़ी असफलता साबित हुआ। वे छह मैच जीतकर और सात हारकर अंक तालिका में छठे स्थान पर रहे। अपने पहले ही मैच में रिकॉर्डतोड़ स्‍कोर करने वाली एसआरएच की पूरे टूर्नामेंट उम्‍मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।