12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां से मिली इस अनोखी कसम को आज तक निभा रहा है टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने वाला ये स्टार

टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज अपनी मां की हर कसम को सर आंखों पर रखता है।

2 min read
Google source verification
yuvraj singh

नई दिल्ली। टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह को क्रिकेट ने नाम, पैसा और शोहरत सब कुछ दिया है। युवराज अपने समय में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के महत्वपूर्ण खंभे रह चुके है। अभी वो टीम से बाहर चल रहे है। लेकिन अपने क्रिकेट करियर के दौरान युवी ने कई ऐसे कारनामे किए है, जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल है। इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्कें लगाने का रिकॉर्ड कोई भूल नहीं सकता। युवराज ने इसके साथ-साथ विश्व कप में भी टीम इंडिया की जीत में महती भूमिका निभाई थी। लेकिन आप यह जान कर हैरान होगें कि युवराज की लाईफ में मां शबनम सिंह की कितनी अहम भूमिका है।

बाइक के दिवाने है युवी
यूं तो युवराज सिंह को बाइक का दीवाना माना जाता है। लेकिन इस दीवाने की दीवानगी मां की दी हुई एक वचन आड़े आ जाती है। दरअसल आपने युवराज को बाइक पर बैठे तो खूब देखा होगा, लेकिन बाइक चलाते हुए युवराज आपको कही नहीं दिखे होंगे। इसका कारण क्या है, यह युवराज ने हाल ही में साझा किया है।

मां ने दे रखी है कसम
युवराज ने इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में बताया कि उनकी मां ने बाइक चलाने पर रोक लगाई हुई है। उनकी मां ने चेतावनी दी है कि अगर युवराज ने बाइक चलाई तो वह घर छोड़कर कहीं और रहने चली जाएंगी। युवराज ने साफ कहा कि मुझे बाइक चलाने की इजाजत नहीं है।

युवराज के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन
युवराज ने साफ कहा कि मेरी मां ने एक कसम ली हुई है कि जिस दिन तुम बाइक चलाओगे, मैं घर से चली जाऊंगी। जिसके चलते मैं बाइक नहीं चलाता। हालांकि आपको बता दें कि युवराज के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। युवराज के पास मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू कार है।