16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलीप ट्रॉफी में हिमाचल के खिलाड़ी अंकित कलसी का धमाल, 6 मैचों में बनाए 4 शतक और दो अर्धशतक

दिलीप ट्रॉफी ( Duleep Trophy ) में इंडिया रेड ( India Red ) की ओर से अंकित कलशी ने शानदार शतक ठोका।

2 min read
Google source verification
ankit_kalsi.jpg

नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी ( Duleep Trophy ) में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी अंकित कलसी ने धूम मचा रखी है। इस टूर्मामेंट में इंडिया ब्लू की टीम से खेल अंकित पिछले 6 मैचों में चार शतक और दो अर्धशतक बना चुके हैं। इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कलसी ने एक बार फिर शतक ठोका। उनकी शतकीय पारी और करूण नायर के 99 रनों की बदौलत इंडिया रेड की टीम285 रन तक पहुंची।

सचिन तेंदुलकर ने बताया ऐसे रोमांचक हो जाएंगे टेस्ट मैच

106 रन की अपनी पारी में दिखाया संयम

इस मैच में 345 गेंदों पर खेली गई 106 पारी की पारी ने बता दिया है कि अंकित कलसी में एक अच्छे टेस्ट क्रिकेटर बनने के सभी गुण हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में सिर्फ आठ चौके लगाए और 60 प्रतिशत से ज्यादा रन दौड़कर पूरे किए। कलसी जब 90 रन के स्कोर पर खेल रहे थे तो टीम के 6 विकेट गिरे थे और टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। लेकिन अचानक एक के बाद एक टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिसके 11वें नंबर के खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 90 से 100 के स्कोर पर पहुंचने के लिए 39 गेंदे खेलीं।

विराट-अनुष्का के घर आई नन्ही मेहमान, इंस्टा पर किया फोटो शेयर

23 प्रथम श्रेणी मैचों में 1242 बनाए

इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट को करियर बनाने वाले अंकित 23 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 42.82 की औसत से 1242 रन बना चुके हैं। अपने छोटे से करियर में वो पांच शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। कलसी की फार्म का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 6 मैचों में से रणजी में खेले गए एक मैच में वो दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए थे।