
ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री
एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होगी। इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। कुछ टीमों का चयन भी हो गया है। खैर इंग्लिश कमेंटेटर्स के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। इस बार कमेंट्री पैनल में पांच भारतीय दिग्गजों को जगह दी गई है। इसमें चौंकाने वाला नाम इरफान पठान का है। आपको पता है कि पठान ज्यादातर हिंदी कमेंटेटर के रूप में ही नजर आते हैं। इस बार कुछ अलग रोल में वो नजर आएंगे। सभी के चहेते कमेंटेटर रवि शास्त्री भी मौजूद रहेंगे। सुनील गावस्कर को इस बार जगह नहीं दी गई है। शायद वो हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं।
एशिया कप 2022 में इंग्लिश कमेंटेटर्स
रवि शास्त्री (भारत), इरफान पठान (भारत), गौतम गंभीर (भारत), रसेल ऑर्नाल्ड (श्रीलंका), दीप दासगुप्ता (भारत), स्कॉट स्टायरिश (न्यूजीलैंड), संयज मांजरेकर (भारत), वसीम अकरम (पाकिस्तान), वकार युनूस (पाकिस्तान), अथर अली खान (बांग्लादेश)।
एशिया कप 2022 में हिंदी कमेंटेटर्स
संजय मांजरेकर (भारत), रवि शास्त्री (भारत), गौतम गंभीर (भारत), आकाश चोपड़ा (भारत), जतिन सप्रू (भारत), संजय बांगड (भारत), दीप दासगुप्ता (भारत), इरफान पठान (भारत)।
यह भी पढ़ें- स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स के मैदान पर 100 टेस्ट विकेट किए पूरे
एशिया कप 2022 में होने वाले मैचों का शेड्यूल
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम
यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले अहमद रजा को UAE की टीम के कप्तान पद से हटाया गया
Published on:
19 Aug 2022 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
