7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022 के लिए हिंदी और इंग्लिश कमेंटेटर्स का ऐलान, 5 भारतीय और 2 पाकिस्तानी दिग्गज शामिल

एशिया कप 2022 के लिए हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है। हिंदी में लगभग पुराना ही पैनल कमेंट्री करते हुए नजर आए लेकिन इंग्लिश में थोड़ा बदलाव किया गया है। इस बार बांग्लादेश और श्रीलंका के दिग्गज कमेंटेटर्स की एंट्री भी हुई है। देखिए पूरी लिस्ट।

2 min read
Google source verification
hindi english commentators for asia Cup 2022 Gautam Gambhir Shastri

ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री

एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होगी। इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। कुछ टीमों का चयन भी हो गया है। खैर इंग्लिश कमेंटेटर्स के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। इस बार कमेंट्री पैनल में पांच भारतीय दिग्गजों को जगह दी गई है। इसमें चौंकाने वाला नाम इरफान पठान का है। आपको पता है कि पठान ज्यादातर हिंदी कमेंटेटर के रूप में ही नजर आते हैं। इस बार कुछ अलग रोल में वो नजर आएंगे। सभी के चहेते कमेंटेटर रवि शास्त्री भी मौजूद रहेंगे। सुनील गावस्कर को इस बार जगह नहीं दी गई है। शायद वो हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं।

एशिया कप 2022 में इंग्लिश कमेंटेटर्स

रवि शास्त्री (भारत), इरफान पठान (भारत), गौतम गंभीर (भारत), रसेल ऑर्नाल्ड (श्रीलंका), दीप दासगुप्ता (भारत), स्कॉट स्टायरिश (न्यूजीलैंड), संयज मांजरेकर (भारत), वसीम अकरम (पाकिस्तान), वकार युनूस (पाकिस्तान), अथर अली खान (बांग्लादेश)।

एशिया कप 2022 में हिंदी कमेंटेटर्स

संजय मांजरेकर (भारत), रवि शास्त्री (भारत), गौतम गंभीर (भारत), आकाश चोपड़ा (भारत), जतिन सप्रू (भारत), संजय बांगड (भारत), दीप दासगुप्ता (भारत), इरफान पठान (भारत)।

यह भी पढ़ें- स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स के मैदान पर 100 टेस्ट विकेट किए पूरे



एशिया कप 2022 में होने वाले मैचों का शेड्यूल

पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान

तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर

पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर

सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2

आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2

नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1

दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2

11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2

12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2

फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम

यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले अहमद रजा को UAE की टीम के कप्तान पद से हटाया गया