
मुंबई। हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स में समाप्त हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के दौरान टीम इंडिया के सदस्यों के बीच मतभेद की ख़बरें सामने आई थी।
कई मीडिया रिपोट्स में कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) और उप-कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के बीच विवाद चल रहा है। कई ख़बरों में तो यहां तक कहा गया कि पूरी टीम ही दो खेमों में बंट गई है।
इस मामले में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण ( Bharat Arun ) का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं। दोनों ही खिलाड़ी किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं।
भरत ने कहा, "जो बातें मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रही हैं इन पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संबंध काफी अच्छे हैं और रोहित अक्सर विराट से बातें करने के लिए उनके पास जाते रहते हैं।"
भरत ने कहा, "दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं और दोनों एक-दूसरे की हौसला अफजाई भी करते रहते हैं। विराट ने टीम की अगुआई काफी अच्छे तरीके से की है और एक कप्तान के तौर पर वो अब और ज्यादा परिपक्व होते जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "विराट कोहली के लिए अच्छी बात ये है कि रोहित शर्मा का उन्हें पूरी तरह से समर्थन मिला हुआ है। भारतीय टीम की माहौल काफी अच्छा है और इस तरह की बातों का कोई आधार भी नहीं है।"
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि विराट कोहली को सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी कप्तानी जाने का डर सता है। यही वजह है कि वे पहले वेस्टइंडीज दौरे ( India Tour Of West Indies 2019 ) पर टेस्ट ही खेलने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने तय किया कि वे तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे।
Updated on:
26 Jul 2019 12:20 pm
Published on:
26 Jul 2019 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
