
Women's T20 World Cup 2024 Tickets: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 एक रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है। यूएई के दो शहरों दुबई और शारजाह में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के फैंस अपनी पसंदीदा टीमों का प्रदर्शन देखने के लिए पहुंचेंगे। इस मेगा इवेंट का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगा। इस बहुप्रतीक्षित इवेंट के लिए टिकट अब बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। क्या आप टिकट खरीदने का विवरण जानना चाहते हैं? आइये हम आपको महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकट खरीदने का पूरा प्रोसेस बताते हैं।
बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का उद्घाटन भव्य समारोह से होगा। जिसमें टूर्नामेंट के कर्टेन रेज़र के लिए W.I.S.H द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। उद्घाटन के दिन पहला डबल हेडर खेला जाएगा। जिसमें बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड से होगा और उसके बाद पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा।
टिकट की कीमतें 113 रुपये से शुरू होंगी और प्रीमियम सीटों के लिए 910 रुपये तक जाएंगी। डबल हेडर मैचों के लिए दोनों खेलों को देखने के लिए डे पास उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 340 रुपये से शुरू होगी। डबल-हेडर मैच के दिन फैंस एक ही टिकट पर दोनों मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों की टिकट अब वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। टिकट खरीदने के लिए आपको t20worldcup.platinumlist.net नाम की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां कुछ क्लिक के बाद आप सभी मैचों और उनके टिकट खरीद सकते हैं।
Published on:
25 Sept 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
