
नई दिल्ली। कई बार आप अपनी पर्सनल फोटो को फोन की लाइब्रेरी से हटाना नहीं चाहते, लेकिन आपको डर रहता है कि अगर मोबाइल किसी दूसरे के हाथ लग गया तो कहीं आपकी प्रावेसी लीक ना हो जाए। इसलिए आज हम आपको फोन से फोटो हाइड करने एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपकी समस्या चुटकी में सॉल्व हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं फोटो हाइड करने का आसान तरीका।
कैसे करें थर्ड पार्टी ऐप से फोटो हाइड
थर्ड—पार्टी ऐप के बिना Android स्मार्टफोन में फोटो को हाइड कैसे करें नीचे हमने सैमसंग, Xiaomi और वनपल्स यूजर्स के लिए ट्रिक बताई है जिससे आप अपने फोटो और विडियो को हाइड कर सकते हैं।
सैमसंग यूजर-सैमसंग यूज करने वाले यूजर्स सबसे पहले अपने फोन की गैलरी में जाएं। इसके बाद एक नया एलबम बनाएं और उसमें उन सभी फोटो और वीडियो को मूव करें, जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं। फिर आपको Albums ऑप्शन में जाकर थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा।
-ऐसा करने के बाद आपको यहां हाइड ऑप्शन को चुनना होगा।
- इस तरह से आपका Album हाइड हो जाएगा।
Xiaomi यूजर्स कैसे हाइड करें अपने फोटो और वीडियो
—जो यूजर्स शाओमी या रेडमी का मोबाइल इस्तेमाल करते है उनके लिए प्रोसेस अलग है।
-शाओमी यूजर्स को सबसे पहले अपने मोबाइल की गैलरी में जाना है।
-इसके बाद उन फोटो और वीडियो को सलेक्ट करें जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं।
-इसके बाद मेन्यू में दिए गए Hide बटन पर क्लिक करें।
-ऐसा करते ही आपके द्वारा सलेक्ट किए गए फोटो हाइड हो जाएंगे।
Updated on:
28 Jun 2021 11:23 pm
Published on:
28 Jun 2021 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
